Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पांचवां मुकाबला आज से लंदन के द ओवल में खेला जाना है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
हालांकि इस श्रृंखला में उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। अब इन सब के बीच उनकी एक तूफानी पारी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया था। तो आइए आपको बताते है उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से…..
Sarfaraz Khan ने जड़ा तिहरा शतक
दरअसल हम सरफराज खान की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 20 में यूपी के खिलाफ खेली थी। मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। मुंबई की टीम संकट में थी, लेकिन सरफराज ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए तूफानी अंदाज में तिहरा शतक जड़ डाला था। इस मैच में युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 391 गेंदों में नाबाद 301 रन ठोक डाले।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने तोड़ दिया दिल्ली कैपिटल्स से नाता? IPL 2026 में इस टीम में आएंगे नजर
छक्के- चौकों की लगाई झड़ी
उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपनी पारी में 30 चौके और 8 छक्के जड़े। ये रन उन्होंने उस वक्त बनाए जब मुंबई 128/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन उन्होंने पारी को संभालते हुए तिहरा शतक ठोककर मैच की दिशा ही पलट दी।
इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 625/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन सरफराज खान ने सिद्धेश लाड, आदित्य तारे और शम्स मुलानी के साथ शानदार साझेदारियां कीं, जिससे मुंबई ने पहली पारी में 688 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली और मुकाबला ड्रॉ हुआ।
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद फरवरी 2024 में उन्हें आखिरकार भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया। सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। सरफराज के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली और उन्होंने अपने पहले ही कुछ मैचों में असरदार बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का सिर्फ 30 लाख वाला खिलाड़ी बना कप्तान