Posted inक्रिकेट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के अभी तक नहीं सूखे आंसू, अब PSL में 30 भारतीयों के साथ हुआ बुरा बर्ताव

30 Indians Working In Psl Will Return To India

PSL : 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस बड़ी दुर्घटना के बाद भारत सरकार ने कै बड़े फैसले लिए। जिससे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को नुकसान होगा। इस दौरान सरकार ने मौजूदा समय में भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्णय भी सुना दिया है। इसी क्रम में पाकिस्तान ने भी भारत के नागरिकों को पाकिस्तान छोड़कर जाने का फरमान जारी कर दिया है। ऐसे में 30 भारतीय पाकिस्तान में खेले जा रहे पीसएल (PSL) में काम कर रहे उनको भी इस निर्णय के बाद समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

स्वदेश वापस लौटेंगे PSL में काम कर रहे भारतीय

Broadcasting In Psl

इन दिनों पाकिस्तान में खेले जा रहे पकिस्तान सुपर लीग में 30 भारतीय नागरिक काम कर रहे थे, जिनकी वजह से इस लीग में प्रसारण में काम कर रहे थे, जिसकी वजह से पीएसएल (PSL) का प्रसारण भारत में हो रहा था। अब यह सभी भारतीय नागरिक अपनी नौकरी छोड़ पाकिस्तान से भारत लौटेंगे। वहीं भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक भी भारत छोड़ अपने देश पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर है।

भारत में रोका गया पीसएल का प्रसारण

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण रोक दिया गया है। वहीं कई वेबसाईट ने पीसएल (PSL) के स्कोरकार्ड दिखाना बंद कर दिए है। इस टंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गया जिंटा का ‘सिक्स हिटर’, गेंदबाजों पर नहीं खा रहा रहम, इन 2 खिलाड़ियों को गुरू मान सीखे क्रिकेट के दांव-पेंच

नहीं सुधर रहें पाकिस्तानी

भारत में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरी दुनियां इसकी आलोचना करते हुए नजर आ रही है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेटर टीम के स्पिन गेंदबाज साजिद खान के एक ट्वीट ने सोचल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। दरअसल उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था, ” बस आपको याद दिला रहा हूँ” इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के झंडे की एक इमोजी लगाई और अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की, उनके पिता पाकिस्तानी आर्मी में थे।

उन्होंने इस पोस्ट में भारत का जिक्र तो नहीं किया लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद इस तरह की पोस्ट से उनकी मंशा जाहीर हो रही है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिआ समेत कुछ क्रिकेटरों ने इस घटना की आलोचना भी की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के फाइनल से पहले विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे अपने वतन, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध से पहले जारी हुआ फरमान!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version