Posted inक्रिकेट

33 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 8 साल के बाद खेलेगा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट

33-Year-Old-Player-Gets-Wild-Card-Entry-In-Team-India-Will-Play-Test-Cricket-After-8-Years

Team India : अगले महीने टीम इंडिया (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह दौरा टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम होगा, जहां एक तो रोहित- विराट के संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करेगी,

जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौके मिल सकते हैं, लेकिन इस वक्त एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो 8 साल बाद सीधे टीम इंडिया (Team India) में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है.

Team India: 8 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

हम यहां टीम इंडिया के जिस धाकड़ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं करुण नायर है. इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर की वापसी टीम इंडिया में पूरी तरह से तय मानी जा रही है, जो भारत को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे. अगर 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी को लेकर चर्चा हो रही हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार खूब रन बनाए हैं,

जिसके बाद भारत की टीम में दोबारा से वापसी की दावेदारी पेश की. इससे पहले बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उन्हें शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब रोहित- विराट की गैर मौजूदगी में करुण नायर का टीम में खेलना तय नजर आ रहा है. भारतीय टीम (Team India) में इस वक्त मध्यक्रम में जगह खाली है जो करुण नायर भर सकते हैं.

33 साल की उम्र में खेलेगा टेस्ट मैच

करुण नायर अभी भी अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं जिन्होंने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट मैच खेला था और यह मुकाबला उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दमदार प्रदर्शन दिखाया था. इसी मैच में उन्होंने तिहरा शतक लगाने का काम किया था जिससे उन्हें काफी ज्यादा साहस मिलेगा.

इस उम्र में भी करूण नायर अपनी दमदार फिटनेस के कारण अच्छी तरह से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर पा रहे हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट उनके नाम पर इंग्लैंड दौरे पर विचार कर सकती है. अगर वाकई में करुण नायर को टीम में मौका मिलेगा तो यह उनके लिए एक बेहतरीन कम बैक साबित होगा.

अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

करुण नायर को टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन इस साल इस खिलाड़ी ने आईपीएल के साथ-साथ काउंटी क्रिकेट में खेलने का जो अनुभव हासिल किया है और घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल के बाद भारत की जर्सी में धमाल मचाने की दावेदारी पेश की है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 114 फर्स्ट क्लास मैच की 183 पारी में 8211 रन बनाने का काम किया है.

Read Also: UAE vs SCO, Dream11: रातों रात करोड़पति बनना है तो इन 11 खिलाड़ियों पर खेलिए दांव, कप्तान चुनने के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक

Exit mobile version