Posted inक्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हादसा, 35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में मौत, 3 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया

35 -Year -Old Cricketer Dies In The Ground, Father'S Shadow Raised From The Heads Of Three Daughters

Cricketer : भारतऔर इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर (Cricketer) की मैच खेलते वक्त मैदान पर ही मौत हो गई है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में ही हुई मौत

Cricketer

दरअसल हम बात कर रहे है छत्रपति संभाजीनगर के  35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर (Cricketer) इमरान पटेल की। आपको बता दें, इमरान की  पुणे में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पटेल गरवारे स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे, जब उन्होंने अंपायरों से बाएं हाथ और सीने में दर्द की शिकायत की थी। यह एक दुखद और अचानक घटना थी जिसने सभी को हिलाकर रख दिया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

कैमरे में कैद हुई घटना

Cricketer

पटेल ने कुछ ओवर खेलने के बाद अंपायर से बात करते हुए अचानक से पवेलियन लौटने का फैसला किया था। जैसे ही वह मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी वो नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। यह घटना लाइव प्रसारण के दौरान कैमरे में कैद हो गई, जिससे यह और भी चौंकाने वाला बन गया। इमरान पटेल को नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

वहीं उनकी मौत पर उनके क्रिकेटर (Cricketer) साथी नसीर खान ने कहा कि उनको कोई बीमारी नहीं थी। वह एक स्वास्थ्य थे और खेल से बहुत प्यार करते थे। उनकी मौत से हम सभी सदमे में हैं।

तीन बेटियों के पिता थे इमरान पटेल

Cricketer

मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक इमरान पटेल (Cricketer) शादीशुदा थे और उनकी 3 बेटियां हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी की उम्र उस समय महज 4 महीने ही थी। पटेल अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे और रियल-एस्टेट बिजनेस में भी सक्रिय थे। बताते चलें कि उनकी खुद की जूस की दुकान भी थी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल हुआ भारत का विकेटकीपर, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version