Posted inक्रिकेट

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच 36 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं आएगा मैदान पर नज़र

36-Year-Old-Retires-During-Ind-Vs-Eng-Series

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच जब खेल प्रेमियों की निगाहें लीड्स के मैदान पर टिकी थीं, तभी एक अनुभवी भारतीय खिलाड़ी के मैदान छोड़ने की खबर ने सभी को चौंका दिया।

36 वर्षीय यह सितारा, जिसने 15 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित किया, अब कभी प्रोफेशनल खेल में नज़र नहीं आएगा। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच इस खबर ने फैंस को करारा झटका दिया है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच इस दिग्गज ने लिया संन्यास

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई क्रिकेटर नहीं बल्कि आइस हॉकी का दिग्गज गैरेट रो (Garrett Rowe) हैं। जिन्होंने 15 साल के प्रोफेशनल करियर के बाद औपचारिक रूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

अमेरिका के वर्जीनिया से आने वाले 36 वर्षीय रो ने 2024-25 सीज़न के दौरान हर्षे बियर (Hershey Beers) के लिए अपना अंतिम मैच खेला, जिसमें उन्होंने 38 मैचों में 18 अंक बनाए और प्लेऑफ़ में 2 असिस्ट जोड़े।

यह भी पढ़ें-दूसरे मुकाबले से पहले भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, 4 साल बाद इस खूंखार गेंदबाज की हुई टेस्ट क्रिकेट में वापसी

NHL में नहीं खेले, लेकिन यूरोप में बनाया बड़ा नाम

2008 में लॉस एंजेल्स किंग्स (Los Aangeles Kings) द्वारा National Hockey League (NHL) ड्राफ्ट के 7वें राउंड में चुने गए रो ने कभी NHL में कदम नहीं रखा, लेकिन उन्होंने AHL और यूरोप की शीर्ष लीगों में दमदार प्रदर्शन किया।

एडिरोंडैक फैंटम्स और हर्षे बियर जैसे अमेरिकी क्लबों के बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्वीडन और स्विट्ज़रलैंड की प्रतिष्ठित लीगों में खेला। उनकी बहुमुखी स्किल्स ने उन्हें एक भरोसेमंद दो-तरफ़ा फॉरवर्ड बना दिया।

गैरेट रो ने अपने करियर के अंतिम साल में भी 7 ओवरटाइम गोल कर यह दिखा दिया कि उनके भीतर अब भी आग बाकी है। उनके कोच और साथी खिलाड़ी उनके काम करने की शैली, ऑन-आइस अवेयरनेस और निर्णायक क्षणों में लीडरशिप को लेकर हमेशा प्रभावित रहे।

संन्यास के बाद कोचिंग में कदम रख सकते हैं रो

हालांकि गैरेट रो ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे, लेकिन संभावना है कि वह जल्द ही कोचिंग या डेवलपमेंट रोल में दिखाई दें। उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी आमतौर पर कोचिंग, स्काउटिंग या युवा विकास की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज की गहमागहमी के बीच गैरेट रो का यह अलविदा याद दिलाता है कि हर खेल में एक वक्त आता है जब दिग्गजों को विदा लेनी होती है—चाहे वह क्रिकेट हो या हॉकी। मैदान से दूर जा रहे हैं, लेकिन प्रेरणा के रूप में हमेशा पास रहेंगे।

यह भी पढ़ें-टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम को लगा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version