Posted inक्रिकेट

37 चौके-4 छक्के…, रवींद्र जडेजा ने गेंद के बाद बल्ले से ढाया कहर, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए जड़ा तिहरा शतक

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 मैचो की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसमें पहले और दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतने में जी-जान लगाएगी। इन सब के बीच टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रणजी में  एक पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने  विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा और दबाजों की जमकर धुनाई की।

Ravindra Jadeja ने जड़ा तिहरा शतक

Ravindra Jadeja

स्पिन ऑलराउंडर ने साल 2012 में कटक के बाराबती स्टेडियम में उड़ीसा के खिलाफ सौराष्ट्र को 545 रनों तक पहुंचाने के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी तिहरा शतक जड़ा था। आपको बता दें, जडेजा के 314 रन किसी भी सौराष्ट्र बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बन गया था , जिसने चेतेश्वर पुजारा के 302 रन को पीछे छोड़ दिया, और यह रणजी इतिहास में कुल मिलाकर 11वां सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने 83.73 के प्रभावशाली स्ट्राइक-रेट से रन बनाए, जिसमें 29 चौके और नौ छक्के शामिल हैं, हालांकि यह रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक नहीं था।

उड़ीसा के खिलाफ बनाया था पहला सर्वोच्च स्कोर

Ravindra Jadeja

जडेजा ने उस समय तक भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की दौड़ में सिर्फ़ नाम दर्ज कराया था, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता दिखाई है। उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर भी उड़ीसा के खिलाफ़ था – 2008-09 में नाबाद 232 रन – और पिछले सीज़न में दुलीप ट्रॉफी सेमीफ़ाइनल में उन्होंने नाबाद 170 रन बनाए थे।

Jadeja के नाम ये रिकार्ड

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफ़ी में तीन बार तिहरा शतक लगाया है। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड इस ऑलराउंडर के नाम ही है। जडेजा के बाद वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा, और वसीम जाफ़र ने दो-दो तिहरे शतक लगाए हैं।

कैसा रहा रवींद्र जडेजा का फर्स्ट क्लॉस करियर

Ravindra Jadeja

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का फर्स्ट क्लॉस करियर बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते भारत के यह दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जातें हैं। क्योंकि, जडेजा अबतक 127 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 187 पारियों में 7132 रन बनाए हैं। जडेजा के नाम अबतक 13 शतक और 37 अर्धशतक जड़ें हैं। इसके अलावा जडेजा ने 229 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 513 विकेट विकेट हैं।

जय शाह ने इन 2 खिलाड़ियों पर लगाया बैन! बिना फेयरवेल किए टीम इंडिया से करियर किया खत्म

Exit mobile version