Posted inक्रिकेट

37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Retirement

Retirement: क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है। फैंस को यह खबर अचानक मिली, जिसने सभी को हैरान और भावुक कर दिया। यह खिलाड़ी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराता रहा है। अब यह खिलाड़ी कभी भी देश की जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आएगा।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया Retirement का ऐलान

हम जिस खिलाड़ी  की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले रहे हैं।

रसेल 2012 और 2016 की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे, लेकिन अब वे 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे। उनके संन्यास (Retirement) के साथ ही एक युग का अंत भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-IPL2026: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव

इस सीरीज के बाद रसेल कभी नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज में टीम में शामिल किया गया है, लेकिन जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैच उनके करियर के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे।

रसेल ने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था। उन्होंने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए और 61 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें केवल 1 मौका मिला, जबकि वनडे में उन्होंने 56 मैचों में 1034 रन और 4 अर्धशतक जमाए।

दुनियाभर की 12 टी20 लीगों में छोड़ी छाप

इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हुए भी रसेल का जलवा बना रहा। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), बिग बैश लीग (BBL), द हंड्रेड समेत दुनियाभर की 12 टी20 लीग्स में खेलते रहे। वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसे लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी टीमों के लिए एक भरोसेमंद मैच विनर साबित हुए।

उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने की कला ने उन्हें फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का सुपरस्टार बना दिया। दुनियाभर के टी20 टूर्नामेंटों में उन्हें सबसे पहले चुने जाने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता था। उनके मैदान में उतरते ही मैच का माहौल बदल जाता था।

यह भी पढ़ें-बंगाल की सड़कों पर बेसुध हालत में मिली मशहूर एक्ट्रेस, हालत देख पुलिस के भी उड़े होश

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version