Temba Bavuma: बुधवार, 30 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को पहले टी20 में करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 111 रन के बड़े अंतर से जीता और इसके साथ ही वे सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं।
भले ही यह मैच ऑस्ट्रेलिया के जीता, लेकिन मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया, जिसे देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आंखें फटी की फटी रह गई। आइये आपको विस्तार से बताते हैं बावुमा के इस कारनामे के बारे में।
बावुमा ने लपका टिम डेविड का शानदार कैच

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने गुरुवार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान टिम डेविड का शानदार कैच लपक कर यह बता दिया है कि क्यों उन्हें विश्व के सबसे बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक माना जाता है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 16वां ओवर चल रहा था, जिसे तबरेज शम्सी डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर टीम डेविड ने छक्के के चक्कर में जोरदार शॉट खेला, लेकिन उनकी टाइमिंग ठीक नहीं बैठी। गेंद लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवा में काफी ऊंची गई। बावुमा गेंद से काफी दूर थे, मगर उन्होंने गेंद तक पहुंचने में पूरी जान लगा दी और आखिरी समय तक गेंद पर नजरें जमा के रखी l गेंद के करीब आते ही बावुमा ने शानदार छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया। डेविड, जो 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल
यहां देखिए वीडियो
Temba Bavuma pulls off a screamer 🤯#SAvAUS pic.twitter.com/llsZLj6t0W
— FanCode (@FanCode) August 30, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जो उनके लिए काफी गलत साबित भी हुआ। पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। 8.4 ओवर में 69 के स्कोर तक ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने कुछ संघर्ष अवश्य किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। उन्होंने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, पूरी प्रोटियाज टीम 15.3 ओवर में ही 115 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह से कंगारुओं ने पहले टी20 को आसानी के साथ 111 रन से अपने नाम किया।