Team: क्रिकेट के इतिहास में कई चौंकाने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरा मैच सिर्फ 5 गेंदों में खत्म हो गया। इस मैच में हारने वाली टीम (Team) महज 10 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में विरोधी टीम ने पलक झपकते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और कुछ ही पलो में मैच खत्म हो गया। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से….
10 रन पर पूरी Team हुई आउट
दअरसल, हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 के दौरान मंगोलिया और सिंगापुर की टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच को देखने गए दर्शकों के लिए यह नजारा किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि 40 ओवर का निर्धारित यह मैच सिर्फ 5 गेंदों में ही समाप्त हो गया। इस मैच में मंगोलिया की पूरी टीम (Team) महज 10 रन पर ढेर हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर ने 0.5 ओवर में जीत दर्ज कर लीं।
यह भी पढ़ें:IPL 2026: इस नए नियम ने बदल दिया खेल, 3 दिग्गज खिलाड़ी नीलामी से हुए बाहर
बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम (Team) का निराशजनक प्रदर्शन देख हर कोई हैरान रह गया। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम मात्र 9.6 ओवर में स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 10 रन दर्ज कर सकी। सिंगापुर के गेंदबाजों के समाने मंगोलिया की पूरी टीम बैकफुट पर नजर आई। हालात यह रहे कि मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। साथ ही टीम के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम (Team) ने आते ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 0.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 5 गेंदों में 13 रन ठोकर सिंगापुर ने 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: Asia Cup Rising Stars: भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे, जानिए किस दिन खेले जाएंगे हाई-वोल्टेज मुकाबले
