Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W… 40 ओवर का मैच हुआ 5 बॉल पर खत्म, हारने वाली टीम हुई मात्र 10 रन पर OUT

40-Over-Ka-Match-Hua-5-Ball-Per-Khatm-Harne-Wali-Team-10-Run-Per-Hui-Out

Team: क्रिकेट इतिहास में कभी-कभी ऐसे मुकाबले देखने को मिलते हैं जो सालों तक याद रखे जाते हैं। ऐसा ही एक मैच हाल ही में हुआ, जब एक टीम (Team) बल्लेबाजी के लिए उतरी और मात्र 10 रन पर ऑल-आउट हो गई। इसके जवाब में विपक्ष ने महज 0.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला देखने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि पूरी पारी और परिणाम कुछ ही मिनटों में तय हो गया। तो आइए जानते है इस मुकाबले के बारे में विस्तार से…..

10 रनों पर आउट हुई ये Team

Team

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, यह मैच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 के दौरान खेला गया, जब मंगोलिया (Mongolia) और सिंगापुर (Singapore) की टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला देखने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि 40 ओवर का यह टी20 मुकाबला केवल 5 गेंदों में खत्म हो गया। मंगोलिया की टीम (Team) मात्र 10 रन पर ऑल-आउट हो गई और सिंगापुर ने मैच को महज 0.5 ओवर में जीत लिया।

यह भी पढ़ें: BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने लिया बड़ा फैसला, टी20 और ODI वर्ल्ड कप के लिए कप्तान-उपकप्तान किये तय, ये 3 प्लेयर्स को कमान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम (Team) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाज सिंगापुर के गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए। ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक सभी खिलाड़ी डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके। टीम की पारी सिर्फ 9.6 ओवर में खत्म हो गई और स्कोरबोर्ड पर मात्र 10 रन दर्ज हुए। यह पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर में से एक है।

सिंगापुर के युवा लेग-स्पिनर हर्षा भरद्वाज (Harsha Bharadwaj) ने गेंदबाजी में इतिहास रच दिया। उन्होंने 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके। उनका यह प्रदर्शन टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी सपने जैसा था। उनके सामने मंगोलियाई बल्लेबाज असहाय नजर आए।

जवाब में सिंगापुर को जीत के लिए केवल 11 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और पहली ही ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली। सिंगापुर ने सिर्फ 5 गेंदों में 13 रन बना लिए और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह मैच संभवतः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच बन गया, क्योंकि पूरी पारी और परिणाम केवल कुछ ही मिनटों में तय हो गया।

इतिहास में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

मंगोलिया की यह हार क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड हार के रूप में दर्ज हो गई है। इससे पहले भी कुछ टीमों (Team) ने 20 रन से कम स्कोर किया था, लेकिन 10 रन पर सिमट जाना बेहद शर्मनाक आंकड़ा है। यह दिखाता है कि मंगोलिया जैसी नई क्रिकेट टीमों को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब, लिस्ट में श्रेयस अय्यर भी शामिल 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version