Posted inक्रिकेट

4,4,4,4,4,6,6……40 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी का भौकाल, अकेले दम पर उठाया पूरी टीम का भार

4444466-40-Year-Old-Players-Dominance-Single-Handedly-Carried-The-Burden-Of-The-Whole-Team

Cricketer: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वें सीजन का 48वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में 40 वर्षीय एक बल्लेबाज (Cricketer) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को अकेले दम पर मुश्किल हालातों में संभाला। हालांकि ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाया, तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

40 वर्षीय इस खिलाड़ी का आया भौकाल

Cricketer

दरअसल हम खिलाड़ी (Cricketer) की बात कर रहे है, वो दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस है। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में डुप्लेसिस जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने इस दौरान जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का था। यह उनका आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी भी निभाई।

यह भी पढ़ें: “वैभव सूर्यवंशी से भी बड़ा तूफान! राजस्थान रॉयल्स का ये छुपा रुस्तम, एक मौके में रच देगा अविश्वसनीय इतिहास!”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बना पाई और मुकाबला हार गई। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने तीन और वरुण चक्रवर्ती (Cricketer) ने दो विकेट लिए जबकि अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

फाफ डुप्लेसिस आईपीएल करियर

40 वर्षीय फाफ डुप्लेसिस (Cricketer) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला साल 2012 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में150 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 143 पारियों में 36.15 की औसत और 136.33 की स्ट्राइक रेट से 4,736 रन बनाने में सफल रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से 39 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 5 पारियों में 30.00 की औसत से 160 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 140.35 की रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाइजी की बढ़ी मुसीबत,बीच टूर्नामेंट चोटिल होकर बाहर हुआ कप्तान!

Exit mobile version