5. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 4 शतक जमाए हैं और वे इस खास सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, आगामी विश्व कप में भी वे पीली जर्सी वाली टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप के दो संस्करणों में कुल 18 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 62 की बेहतरीन औसत से 992 रन निकले। साथ ही उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उम्मीद होगी की वॉर्नर वर्ल्ड कप 2023 में भी अपने इस प्रदर्शन को इसी तरह जारी रखें।