Posted inक्रिकेट

5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में जड़े सबसे ज्यादा शतक, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल

5 Batsmen Jinhone Odi Cricket Me Jadi Sabse Zyada Centuries
5 batsmen jinhone ODI Cricket me jadi sabse zyada centuries

ODI Cricket: भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला में दोनों टीमों की ओर से नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. वहीं, टी20 क्रिकेट से ज्यादा अब फैंस के लिए वनडे क्रिकेट का रोमांच खास होने वाला है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे अरसे बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

लेकिन आज हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए तो आगे जानते हैं कौन हैं ये धुंरधर बल्लेबाज………..

1.विराट कोहली

इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम हैं. उनका वनडे करियर (ODI Cricket) जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. किंग कोहली ने अपने करियर में अभी तक 51 शतक अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 290 पारियों में 93.3 के स्ट्राइक रेट से 14181 रन जोड़े.

2. सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. उन्होंने ना सिर्फ दो दशक तक क्रिकेट पर राज किया बल्कि नई पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम की. सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में उन्होंने नाबाद 200 रन बनाकर दोहरा शतक लगाने का करानामा भी  किया.

पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ही बहन से की शादी, लिस्ट में शाहिद अफरीदी भी

3. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) को एक नया आयाम दिया. वैसे तो हिटमैन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन शतक के मामले में भी वह पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 32 शतक लगाए है. यही नहीं रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज है.

भारत के 5 खिलाड़ी जिन्होंने धोनी की वजह से अपना करियर खो दिया, नहीं तो आज होते कोहली से बड़े स्टार

4. रिकी पोंटिंग

लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जिताया बल्कि अपने वनडे करियर (ODI Cricket) को भी ऊंचाईयों पर पहुंचाया. पूर्व कप्तान के नाम 30 तूफानी शतक दर्ज है. पोंटिंग अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार थे.

ये 5 भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी को नहीं दे पाए संतान का सुख, सालों बाद भी घर नहीं गूंजी किलकारी

5. सनथ जयसूर्या 

लिस्ट में आखिरी नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है. उन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) को और मज़ेदार बना दिया. जयसूर्या ने अपने करियर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 445 मुकाबलों में 13,430 रन अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, ईशान किशन समेत ये खिलाड़ी लिस्ट में शामिल 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version