Posted inक्रिकेट

क्रिकेट जगत के वो 5 शानदार बल्लेबाज़ जो रैंकिंग में लबे समय तक रहे टॉप पर

क्रिकेट जगत के वो 5 शानदार बल्लेबाज़ जो रैंकिंग में लबे समय तक रहे टॉप पर

3.विराट कोहली

मौजूदा दौर के सबसे शानदार खिलाडी विराट कोहली इंडियन टीम के पूर्व कप्तान होने के साथ-साथ एक शानदार मैच विनर है जिनको किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है. कोहली एक ऐसे खिलाडी है जिनको क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन कोहली के नाम जाना जाता है. वन डे क्रिकेट में 12,311 रन 58 से ज्यादा की औसत से तथा टेस्ट में 49.96 के औसत से 8043 रन बनाने वाले विराट कोहली साल 2017 से साल 2021 के बीच कुल 1258 दिनों तक ICC रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा किया हुआ था.

Exit mobile version