Posted inक्रिकेट

एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल 

5 Batsmen Who Hit Most Sixes In Asia Cup

Asia Cup: 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए अब शेड्यूल सामने आ चुका है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी। इस टूर्नामेंट में एशिया की 6 सर्वश्रेष्ठ टीम एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आएगी। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक यह टूर्नामेंट चलेगा। जिसमें टीमों को दो भाग में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में है। वही दूसरे ग्रुप में श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। आइए आपको बताते हैं आज तक एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी छक्के लगाने की सूची में नंबर 1 पर है। शाहिद अफरीदी ने अभी तक एशिया कप (Asia Cup) में कुल 26 छक्के लगाए हैं। बूम बूम के नाम से पहचाना जाने वाला यह दिग्गज बल्लेबाज छक्कों की सूची में शीर्ष पर है। शाहिद अफरीदी खास करके भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते थे।

Exit mobile version