Team India: मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अब अपने बल्ले से जिस कदर तहलका मचाना शुरू कर दिया है, आने वाले समय में भारत के पास काफी ज्यादा विकल्प मौजूद हो चुके हैं और इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के पास ओपनिंग बल्लेबाज की भरमार हो चुकी है, जहां एक या दो नहीं बल्कि सात खूंखार ओपनर बल्लेबाज आईपीएल 2025 से मिल चुके हैं.
जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह एक बहुत बड़ी सिर दर्द हो चुकी है कि आखिर वह टीम में किसे मौका दे.
ओपनिंग स्लॉट के लिए आईपीएल से मिले 5 दावेदार
आईपीएल 2025 में इस वक्त देखा जाए तो ओपनिंग करते हुए साई सुदर्शन, प्रियांश आर्य, अभिषेक शर्मा, प्रभ सिमरन सिंह और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. साईं सुदर्शन ने अभी तक 6 आईपीएल मैंचो में 329 रन बनाए हैं जो इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर है.
वहीं पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य ने अभी तक पांच मैंचो में 194 रन बनाया है और अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. अभिषेक शर्मा इसी तरह कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिन्होंने हाल ही में 141 रन की पारी खेली जो इस वक्त छह मैचो में 192 रन बना चुके हैं. वही यशस्वी जयसवाल का भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिनके नाम 6 मैचो में 182 रन है. यह खिलाड़ी आने वाले समय में भारत (Team India) के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं.
गंभीर- रोहित के लिए मुश्किल होगा चयन
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के लिए इन खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) के लिए चयन करना काफी ज्यादा मुश्किल फैसला होगा क्योंकि यह सभी खिलाड़ी इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी अपनी टीम के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं.
इन खिलाड़ियों के अंदर क्रिज पर टिक कर अपनी टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत दिलाने के साथ-साथ एक मैच विनिंग पारी खेलने की क्षमता नजर आती है जो अगर भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो यह भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों का जब चयन करना हो तो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को काफी ज्यादा माथापेची करने पड़ सकती है.
आईपीएल के हर मैच में कर रहे कमाल
वैसे तो हर साल जब आईपीएल आता है तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचते हैं लेकिन इस बार देखा जाए तो कई टीमों के खिलाड़ी ने ऐसा काम किया है, जो हर मैच में दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि भविष्य में इन खिलाड़ियों में से अगर किसी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़े तो यह मैनेजमेंट के लिए बहुत ही मुश्किल फैसला होगा क्योंकि यह सभी ही शानदार लय में चल रहे हैं.