Bihar Indian Cricketers : टीम इंडिया में जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, उड़ीसा और गुजरात तक के खिलाड़ी मौजूद हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ अपने राज्य का नाम रोशन किया बल्कि विदेशों में भी भारत का परचम लहराया. इन क्रिकेटरों की वजह से राज्य का बच्चा – बच्चा भी गर्व करता है. अब ये खिलाड़ी भारत में अपने राज्य की वजह से भी मशहूर हैं. चलिए तो जानते हैं आज बिहार (Bihar Indian Cricketers) के उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने ना सिर्फ दुनिया में अपना नाम बनाया बल्कि अपने राज्य का भी नाम रोशन किया.
बिहार के 5 क्रिकेटर
1. ईशान किशन
लिस्ट में पहला नाम 27 साल के भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है. भारतीय खिलाड़ी का जन्म 1998 में बिहार के पटना में हुआ था. बता दें कि ईशान किशन डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनकी जड़े बिहार (Bihar Indian Cricketers) से जुड़ी हुई है. वहीं, ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. हालांकि वह नवंबर 2023 के बाद अनुशासनहीनता के आरोपों के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
2. वैभव सूर्यवंशी
लिस्ट में दूसरा नाम वैभव सूर्यवंशी का है. 14 साल के क्रिकेटर का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर में हुआ था. वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. वहीं, हाल ही में उन्होंने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने ना सिर्फ अपने प्रदर्शन से विदेशों में भारत का नाम रोशन किया बल्कि बिहार (Bihar Indian Cricketers) को भी बुंलदियों पर पहुंचाया. अब हर भारतीय फैन वैभव सूर्यवंशी को बिहार के नाम से जानते हैं.
3. एमएस धोनी
लिस्ट में तीसरा नाम एमएस धोनी का मौजूद हैं. थाला का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, बिहार में हुआ था. लेकिन बिहार के विभाजन के बाद उनका नगर झारखंड में आ गया. वहीं धोनी ने अपने करियर की शुरूआत बिहार (Bihar Indian Cricketers) की रणजी टीम से की थी. बता दें कि झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद भी रणजी टीम बिहार के नाम से ही खेलती रही. गौरतलब है कि अब भी भारतीय फैंस एमएस धोनी को बिहार का कहते हैं.
4. आकाशदीप
चौथे नंबर पर आकाशदीप का नाम शामिल हैं. आकाशदीप का जन्म 1996 में बिहार के देहरी में हुआ था. लेकिन वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाशदीप ने 9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया. वहीं गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 23 फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिला टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. उन्होंने ना सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि बिहार (Bihar Indian Cricketers) का नाम फिर से चर्चाओं में ला दिया.
5. सौरभ तिवारी
पांचवें और आखिरी नंबर पर बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी हैं. वह साल 2008 में मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. हालांकि उन्होंने अपने वनडे करियर में सिर्फ 3 ODI मैच खेले. बता दें कि सौरभ का जन्म 1989 में बिहार (Bihar Indian Cricketers) के जमशेदपुर में हुआ था. अब वह 35 के हैं और क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ओलंपिक 2028 में भाग लेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी होंगे लॉस एंजिल्स के लिए रवाना, ऋतुराज (कप्तान), तिलक, अभिषेक, ईशान, पृथ्वी.……
