Posted inक्रिकेट

बॉलीवुड के वो 5 सितारे जिन्होंने अपने ही बेस्टफ्रेंड को बना लिया जीवनसाथी, आज बिता रहे खुशहाल जिंदगी

बॉलीवुड के वो 5 सितारे जिन्होंने अपने ही बेस्टफ्रेंड को बना लिया जीवनसाथी, आज बिता रहे खुशहाल जिंदगी

हर किसी को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश होती है, लेकिन जब अपने बेस्टफ्रेंड में ही सबसे अच्छा हमसफर मिल जाए तो जिंदगी और खुशहाल हो जाती है। इसी तरह बॉलीवुड के भी कुछ कपल्स हैं, जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त को अपना जीवन साथी बनाया और साथ ही साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर की है। इन सितारों ने दिखा दिया कि, दोस्ती के साथ प्यार का रिश्ता भी बहुत ही मजेदार और रोमांटिक हो सकता है। जानते हैं कौन है बॉलीवुड ये सितारे

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं जो कि, फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता है। दौलत शोहरत कमाने के बाद भी सुनील शेट्टी ने अपनी बचपन की दोस्त को नहीं भुलाया। सुनील शेट्टी और माना शेट्टी पहली बार पेस्ट्री की शॉप पर मिले थे, जहां पर सुनील शेट्टी ने उनकी छोटी बहन से दोस्ती की धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बनने लगे और 9 साल तक एक दूसरे को डेट भी किया। एक दूसरे को जानने समझने के बाद दोनों ने शादी कर ली और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। अपनी दोस्त से शादी करने के 20 साल बाद भी दोनों का रिश्ता पहले जैसा ही है।

जायद खान और मलाइका पारेख

जायद खान और मलाइका पारेख बॉलीवुड के उन सितारों में है, जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त को जीवनसाथी बनाया. जी हां इन दोनों ने एक दूसरे को स्कूल के दिनों से ही पसंद किया और बाद में कई साल तक डेट भी किया। साल 2005 में दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली।

बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करने पर सबसे अच्छी बात यह होती है कि, आप पहले से ही यह जानते हैं कि वास्तव में यह इंसान कैसा है और उसकी आदतें कैसी हैं? एक दूसरे को पहले से जानते हुए आप एक दूसरे को स्वीकार करते हैं और किसी भी समस्या से निपटने के लिए एक दूसरे का हमेशा साथ देते हैं।

 

फरदीन खान और नताशा माधवानी

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान और नताशा माधवानी भी अच्छे दोस्त है, जिनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। शादी के 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों पहले जैसे ही एक दूसरे को समझते हैं और एक दूसरे का साथ देते हैं।

शादीशुदा जिंदगी में कितनी ही मुश्किल है क्यों ना आए लेकिन यदि आपका पार्टनर आपका बेस्ट फ्रेंड है तो आपको ये पहले से ही पता होता है कि, हमें रिश्ते को कैसे बचाना है।

आयुष्‍मान खुराना और ताहिरा कश्‍यप

इस लिस्ट में आयुष्‍मान खुराना और ताहिरा कश्‍यप का नाम भी शामिल है। इन्होंने ना सिर्फ एक दूसरे को डेट किया बल्कि एक दूसरे को अपना जीवन साथी भी बना लिया। ताहिरा और आयुष्मान बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं। ताहिरा कश्यप जब कैंसर की जंग लड़ रही थी, तो उस समय भी आयुष्मान खुराना ने उनका पूरा साथ दिया और उनके प्रति अपना प्यार कम नहीं होने दिया।

दोनों ने हर मुश्किल समय में एक दूसरे का साथ दिया, जिस वजह से आज भी दोनों का रिश्ता पहले की तरह ही कायम है। ताहिरा और आयुष्मान खुराना ने अपने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन कभी भी हिम्मत नहीं हारी।

कहा जाता है कि, दोस्त के साथ रिलेशनशिप में आना असहजता भी होता है लेकिन ताहिरा और आयुष्मान ने साबित कर दिया कि, बेस्ट फ्रेंड भी अच्छे जीवन साथी बन सकते हैं और आज दोनों खुशहाली से शादीशुदा जिंदगी बिता रहे है।

इमरान खान और अवंतिका मलिक

अभिनेता इमरान खान ने भी अपनी स्कूल की दोस्त अवंतिका मलिक के साथ शादी की। बचपन के दोस्त होने के बावजूद दोनों ने एक दूसरे को जानने पहचानने के लिए अच्छा खासा समय लिया और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में दोनों को लेकर काफी तरह की अफवाहें फैल रही थी, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया।

वैसे तो तो शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई झगड़ा और मतभेद सामान्य बात होती है, लेकिन जब आपका दोस्त ही जीवन साथी हो तो यह लड़ाई झगड़ा बढ़ने से पहले ही खत्म हो जाता है, क्योंकि एक दूसरे को दोनों पहले से ही समझते हैं।

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Exit mobile version