Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के 5 क्रिकेटर, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से रचाई शादी, लिस्ट में विराट कोहली है पहले नंबर पर

5-Cricketers-Of-Team-India-Who-Married-Bollywood-Actresses-Virat-Kohli-Is-At-Number-One-In-The-List

4. युवराज सिंह

इस लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का है। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में अहम योगदान दिया था. युवराज ने ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री हेज़ल कीच (Hazel Keech) से शादी की है। हेजल ने बॉडीगार्ड, मैक्सिमम, धरम संकट में और बांके की क्रेजी बारात जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 30 नवंबर 2016 को युवराज से शादी की और दंपति का एक बेटा है।

Exit mobile version