Cricketers wife : क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों के बारे में तो दुनिया जानती है. उनके रिकॉर्ड से लेकर उनके खेलने तक के अंदाज तक को, लेकिन बहुत की कम फैंस उनके परिवार के बारे में भी जानते हैं. आपकी इसी इच्छा को जानते हुए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी बीवियां खूबसूरती (Cricketers wife) में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. इस सूची में वर्ल्ड क्रिकेटर के खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी, जिनकी पत्नियां बोल्डनेस और सुंदरता में सब से आगे हैं.
1. शाकिब अल हसन
बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की शादी उमी अहमद शिशिर से हुई हैं. शाकिब की बीवी उनसे मिलने से पहले एक फेमस मॉडल थी. साथ ही वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रह चुकी हैं. लेकिन हुनर के साथ शिशिर अपनी खूबसूरती की वजह से सबसे खूबसूरत बीवी (Cricketers wife) मानी जाती हैं. जानकारी के अनुसार तीन साल डेटिंग के बाद द शिशिर और शाकिब ने शादी की थी. दोनों मिया-बीवी साथ में कई एड शूट भी कर चुके हैं.
2. युवराज सिंह
युवराज सिंह और हेजल कीच इंडियन क्रिकेट की दुनिया में सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं. युवी ने पिच के साथ अपनी लवलाइफ में भी बहुत मेहनत की है. उन्होंने हेजल कीच को शादी के लिए राजी करने के लिए काफी पापड़ बेले थे. लेकिन लंबे वक्त तक इंतजार करने के बाद आखिरकार युवराज (Cricketers wife) को अपना प्यार हासिल हो गया. साल 2016 में हेजल कीच और युवराज सिंह ने शादी कर ली. फिलहाल, दोनों को दो प्यारे बच्चे हैं, और अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुफ्त उठा रहे हैं.
3.बेन कटिंग
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने बेहद खूबसूरत से हॉलैंड शादी की थी. उन्होंने खास अंदाज़ में हॉलैंड को प्रपोज किया था. उनका ये रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बता दें कि बेन कटिंग की पत्नी हॉलैंड 2013 में मिस वर्ल्ड और मिस ऑस्ट्रेलिया और मिस वर्ल्ड ओसियाना भी रह चुकी हैं. लेकिन यहीं पर हॉलैंड का हुनर खत्म नहीं होता है बल्कि वह एक सिंगर भी हैं, और बिग बैश लीग में महिला एंकर का काम भी करती हैं.
4. मिशेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपनी ही तरह एक खिलाड़ी से शादी की हैं. दरअसल, गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अलीशा से साल 2016 में शादी की थी. दोनों ही पति-पत्नी अब क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम हैं. कई बार मिशेल स्टार्क अपनी पत्नी को चियर करते हुए मैदान पर भी दिखाई दिए हैं.
5. विराट कोहली
लिस्ट में आखिरी नंबर पर विराट कोहली का नाम शामिल हैं. अब कोहली और अनुष्का की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है. दोनों की जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे प्यारी मानी जाती हैं. विराट और अनुष्का एक एड शूट के दौरान पहली बार मिले थे. इसके बाद से ही दोनों के दिल की डोरी बंध गई, और कपल ले साल 2018 में सात फेरे ले लिए. अब विराट और अनुष्का 2 बच्चों को माता-पिता हैं और लंदन में खुशी से अपनी जीवन बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 5 खिलाड़ी जिनके रिलीज होने की नहीं है किसी को उम्मीद, फिर भी टीम से निकाले गए बाहर!
