ये हैं 5 ऐसे cricketr जिनका नाम स्कैंडल में आया, इस लिस्ट में है पाकिस्तानी दिग्गज का नाम भी
5. शेन वार्न
ये हैं Cricket जगत के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम स्कैंडल में आया, इस लिस्ट में है पाकिस्तानी दिग्गज का नाम भी
दिवंगत दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का नाम भी कई बार सेक्स स्कैण्डल में आया है। 2006 में आयोजित काउंटी क्रिकेट में मिडलसेक्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वार्न को दो मॉडल्स के साथ देखा गया। इसके अलावा बिर्टिश नर्स डोना राइट को वार्न ने कई आपत्तिजनक सन्देश भी भेजे थे। इस तरह के कई संगीन आरोप शेन वार्न पर लगते रहे हैं।