Posted inक्रिकेट

5 भारतीय क्रिकेटर्स जो हैं करोड़ों के मालिक, फिर भी कर रहे हैं 10 हजार रूपए वाली सरकारी नौकरी, लिस्ट में दिग्गज हैं शामिल 

5 Indian Cricketers Who Are Owners Of Crores, Still Doing Government Jobs
5 Indian Cricketers who are owners of crores, still doing government jobs

4. जोगिंदर शर्मा

पूर्व भार्तीय्य क्रिकेटर (Indian Cricketers) जोगिंदर शर्मा को आज कौन नहीं जानता हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए आज भी याद किए गए हैं. उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जोरदार जीत दिलाई थी. उन्हें हरियाणा पुलिस में उप-अधीक्षक (उप अधीक्षक) के पद से सम्मानित किया गया था. जोगिंदर क्रिकेट से दूर होने के बाद अपनी पुलिस की नौकरी ही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अनंत-राधिका नहीं इस भारतीय की थी सबसे महंगी शादी, खर्च हुए थे 450 करोड़, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

Exit mobile version