Asia Cup : एशिया कप (Asia Cup) से पहले, पाँच भारतीय खिलाड़ियों पर गाज गिरी है और पांचों को कड़ी सजा सुनाई गई है। जिससे टीम की तैयारियों को गहरा झटका लगा है। ऐसे फैसले प्रबंधन की अनुशासनहीनता के प्रति ज़ीरो-टॉलरेंस नीति को दर्शाते हैं। Asia Cup के नज़दीक होने के साथ, पांचों को मिली ये सजा टीम के संतुलन और रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं। आईये जानते हैं कौन हैं वो 5 क्रिकेटर, जिन्हें सजा सुनाई गई है…
Asia Cup से पहले 5 भारतीय खिलाड़ियों पर गिरी गाज
दरअसल एशिया कप (Asia Cup) से पहले जिन पांच खिलाड़ियों पर गाज गिरी है, वो सभी दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के हिस्सा हैं। DPL 2025 में साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच एलिमिनेटर मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी।
हालांकि यह मैच उससे कहीं ज़्यादा रोमांचक साबित हुआ। खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस ने सुर्खियाँ बटोरीं, जिसके बाद डीपीएल अधिकारियों ने मैदान पर दुर्व्यवहार के लिए पाँच खिलाड़ियों पर कड़ा जुर्माना लगाया, आईये जानते हैं ये 5 कौन हैं—
1. दिग्वेश राठी
आचार संहिता की धारा 2.2 (स्तर 2) के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर, खेल भावना के विरुद्ध माने जाने वाले उनके व्यवहार के लिए राठी पर मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया। उनके आक्रामक व्यवहार ने मैच के दौरान अनावश्यक तनाव पैदा किया।
यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, संजू सैमसन-रिंकू सिंह बाहर
2. नीतीश राणा
मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद, राणा पर खेल के दौरान अश्लील और आपत्तिजनक हाव-भाव का इस्तेमाल करने के लिए धारा 2.6 (स्तर 1) के तहत मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। उनके इन कार्यों ने बल्ले से उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को फीका कर दिया।
3. अमन भारती
मैदान पर सुनाई देने वाली अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खिलाड़ी पर मैच फीस का 30% (धारा 2.3, स्तर 1) जुर्माना लगाया गया। उनके आचरण को अनुचित और खेल की खेल भावना के विरुद्ध माना गया।
4. सुमित माथुर
धारा 2.5 (स्तर 1) के तहत दंडित, सुमित माथुर पर ऐसे शब्दों और हाव-भाव का इस्तेमाल करने के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया, जिनसे विरोधियों की आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी।
5. कृष यादव
कृष यादव (Krish Yadav) पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने तथा प्रतिद्वंद्वी की ओर धमकी भरे अंदाज में बल्ला तानने के कारण उन्हें 100% जुर्माना (अनुच्छेद 2.3, स्तर 2) के साथ सबसे कठोर दंड दिया गया।
यह भी पढ़ें-रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला