Posted inक्रिकेट

फैंस को लगा बड़ा झटका, 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

5-Indian-Players-Announced-Their-Retirement

Indian Players: भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। कारण है, एक के बाद एक पांच दिग्गज खिलाड़ियों (Indian Players) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा। इन सभी ने अपने-अपने शानदार करियर को विराम देने का फैसला किया।

इन सितारों का अचानक लिया गया यह निर्णय जहां एक युग के अंत जैसा है, वहीं भावनात्मक रूप से भी फैंस को झकझोरने वाला रहा। आइए, जानते हैं इन पांचों खिलाड़ियों के योगदान और विदाई की पूरी कहानी।

दिग्गज Indian Players ने फैंस को दिया बड़ा झटका

हम जिन 5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों (Indian Players) की बात कर रहे हैं, उनमें टेस्ट क्रिकेट के दो स्तंभ रोहित शर्मा और विराट कोहली, स्पिन के महारथी रविचंद्रन अश्विन और पीयूष चावला, तथा घरेलू क्रिकेट के भरोसेमंद नाम प्रियांक पांचाल हैं।

रोहित ने 7 मई, 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया। 67 टेस्ट में 4301 रन, 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाकर उन्होंने अपने करियर को यादगार बनाया। उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों ने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

12 मई, 2025 को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ उनका करियर भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्यायों में गिना जाएगा। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून से टीम इंडिया की नई पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें-यशस्वी (कप्तान), वैभव, आयुष और… अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी भारत की 15 सदस्यीय युवा टीम

 दो दिग्गज स्पिनरों ने क्रिकेट को कहा अलविदा

अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले और कुल 43 विकेट लिए। 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके चावला का करियर कई उपलब्धियों से भरा रहा।

18 दिसंबर, 2024 को अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 106 टेस्ट में 537 विकेट और 3,503 रन के साथ वह भारत के सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार हुए। उनके 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाते हैं।

प्रियांक पांचाल का घरेलू क्रिकेट को भावुक अलविदा

गुजरात के स्टार सलामी बल्लेबाज़ प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 127 फर्स्ट क्लास मैचों में 8,856 रन, 29 शतक और 34 अर्धशतक के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक मिसाल कायम की। उनका 314* रन का तिहरा शतक इतिहास में दर्ज है।

इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) के एक साथ संन्यास ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को एक बड़ा खालीपन दे दिया है। इनकी उपलब्धियाँ और योगदान हमेशा भारतीय क्रिकेट में याद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-दशरथ मांझी 2.0: पत्नी के सम्मान के लिए इस शख्स ने कर डाला ऐसा काम, लोग कहने लगे असली मर्द

Exit mobile version