Posted inक्रिकेट

 साल 2025 के अंत तक 5 भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट को कह देंगे अलविदा, एक साथ फैंस देंगे आंसू

5 Indian Players Of Team India Will Retire By The End Of 2025

Team India: मौजुदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) आईपीएल खेलती नजर आ रही है जिसके बाद भारत को कई अहम सीरीज में हिस्सा लेना है, पर इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो अपनी खराब फार्म के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं या फिर मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं दे रही हैं.

ऐसे में यह स्पष्ट है कि 2025 के अंत तक यह खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बहुत बड़ी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि अब इनके लिए जो उम्मीदें बची थी, वह खत्म हो गई है और बीसीसीआई किसी भी हाल में इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देने वाली है.

Team India: रोहित शर्मा

पिछले साल भले ही भारत (Team India) ने रोहित की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो, लेकिन इसी साल भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट में लगातार रोहित के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए आप ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द वो इस फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 37 वर्षीय रोहित के नाम 67 टेस्ट मैंचो में 4301 रन है जहां अब उनके बल्ले में वह धार नजर नहीं आ रही है.

विराट कोहली

विराट कोहली इस वक्त 36 साल के हैं जिन्होंने कई मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन किया भी है लेकिन इससे पहले कई ऐसे मुकाबले हुए हैं जिसमें वह बेहद ही खराब फार्म में नजर आए, जिस कारण उन्हें कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ा.

अपनी फिटनेस और खराब फार्म को देखते हुए विराट नहीं चाहेंगे कि वह टीम इंडिया (Team India) के ऊपर बोझ बन और अगर मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई कड़ा फैसला नहीं लेती है तो विराट खुद इस बारे में विचार कर सकते हैं, ताकि उनके बाद टीम के युवा और नए खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका मिले.

अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं जहां घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाने के बावजूद भी टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई है. यही वजह है कि 2025 के अंत तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेलने वाले रहाणे सन्यास का ऐलान कर सकते हैं जो मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सक्रिय है.

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामे कर चुके हैं जिन्होंने 2014 में आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. इसके अलावा टेस्ट फॉरमैट से भी वह लगातार बाहर चल रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए हैं, पर अब इस खिलाड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है.

Read Also: रोहित-विराट नहीं, इग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

Exit mobile version