5 Ipl Star Players Got A Chance In Team India In T20 Series Against South Africa Suryakumar Yadav Will Be The Captain

Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलनी है।इस साल टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप, एशियन गेम्स (Asian Games) व विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलना है। वहीं विश्व कप के बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। वहीं टी20 सीरीज के लिए आज 15 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा

Team India

बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने लिया बड़ा फैसला, युवराज सिंह को बनाया टीम का मेंटर!

युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Team India
Team India

भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है। बता दें कि 2011 के बाद भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर देश का नाम रौशन करें। इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। 10 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरु होगी। इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पहला विदेश दौरा होगा। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

निहाल वढेरा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।

 

5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब