Posted inक्रिकेट

5 कारण क्यों कोच गंभीर ने रोहित शर्मा को हटा शुभमन गिल को बनाया टीम इंडिया का नया ODI कप्तान

5 Karan Jis Wajah Se Shubman Gill Bnaye Gaye Team India Ke Naye Odi Kaptan

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही बड़े बदलाव लगातार देखने को मिल रहे हैं। गंभीर अपनी आक्रामक सोच और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा कदम उठाया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज़ और सफल कप्तान रोहित शर्मा को ODI कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी गई है।

यह फैसला भले ही कई फैन्स के लिए हैरान करने वाला हो, लेकिन इसके पीछे गंभीर की सोच बहुत साफ और दूरगामी है। चलिए जानते हैं वे 5 बड़े कारण, जिनकी वजह से रोहित से कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

5 कारण क्यों शुभमन गिल को बनाया गया Team India का नया ODI कप्तान

Team India

1. बढ़ती उम्र और फिटनेस की चिंता

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को कई बड़ी जीत दिलाई है, लेकिन अब उनकी उम्र 38 साल के करीब पहुंच रही है। बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस में गिरावट साफ नजर आने लगी है। स्लो रनिंग, चोट की समस्या और फील्डिंग में कम प्रभाव उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर रहे हैं। गंभीर जानते हैं कि आने वाले 3-4 सालों में टीम को एक नए कप्तान की जरूरत होगी, इसलिए उन्होंने अभी से बदलाव करने का साहस दिखाया।

यह भी पढ़ें: जिस दिन कोचिंग छोड़ेंगे कोच गंभीर, ठीक उसी दिन से इन 5 खिलाड़ियों की हो जाएगी वापसी, फिलहाल हो रहा सौतेला व्यवहार

2. शुभमन गिल का दमदार फॉर्म

पिछले दो सालों में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया है। उनका औसत 50 से ऊपर है और वे लगातार रन बना रहे हैं। कई शतक जड़कर उन्होंने खुद को भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित किया है। गंभीर का मानना है कि कप्तानी का बोझ उनके खेल को और निखार सकता है और टीम इंडिया (Team India) को एक लंबी अवधि के लिए कप्तान मिल सकता है।

3. 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी

गंभीर की सोच हमेशा भविष्य पर केंद्रित रही है। वे जानते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप भारत (Team India) के लिए बेहद अहम होगा। उस समय तक रोहित शर्मा क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन शुभमन गिल अपने करियर के शिखर पर होंगे। ऐसे में अभी से उन्हें कप्तानी सौंपकर ग्रूम करना जरूरी है। इससे गिल को अनुभव मिलेगा और बड़े टूर्नामेंट तक वे एक मजबूत और परिपक्व कप्तान बन जाएंगे।

4. आक्रामक सोच और नई लीडरशिप

गंभीर की कप्तानी और उनकी सोच हमेशा से आक्रामक रही है। वे मैदान पर कभी बैकफुट पर खेलना पसंद नहीं करते। शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी में भी वही पॉजिटिव और मॉडर्न अप्रोच दिखाई देती है। युवा कप्तान के तौर पर वे खिलाड़ियों को और आक्रामक तथा बेखौफ खेल खिलाने में सक्षम हैं। गंभीर का मानना है कि आज के जमाने में फास्ट और fearless क्रिकेट ही सफलता की कुंजी है।

5. युवाओं को जोड़ने की रणनीति

टीम इंडिया (Team India) में लगातार नए-नए युवा खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में एक ऐसा कप्तान चाहिए जो खुद भी युवा हो और उनके साथ बेहतर तालमेल बैठा सके। शुभमन गिल उसी पीढ़ी का हिस्सा हैं, इसलिए वे टीम में फ्रेंडली माहौल बना सकते हैं और युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। गंभीर को लगता है कि इससे टीम का भविष्य और मजबूत होगा।

गौतम गंभीर के इस फैसले ने भले ही क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया हो, लेकिन उनकी रणनीति पूरी तरह से दूरदर्शिता से भरी हुई है। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है और वे आगे भी बतौर खिलाड़ी योगदान करते रहेंगे। मगर अब समय बदल रहा है और टीम इंडिया (Team India) को भविष्य की तैयारी करनी होगी। शुभमन गिल को कप्तानी सौंपकर गंभीर ने यह संदेश दे दिया है कि उनकी नज़र केवल वर्तमान पर नहीं बल्कि आने वाले कई सालों पर है।

यह भी पढ़ें: ये 5 क्रिकेटर बन गए थे शादी से पहले ही पिता, कुँवारी कन्या को ही कर डाला था प्रेग्नेंट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version