Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय घरेलू सरजमीं पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा है। रोहित की रणनीति और फैसले इस टूर्नामेंट में अब तक सटीक साबित हुए हैं। इसी का नतीजा है कि नीली जर्सी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को एक – एक कर शिकस्त देने में कामयाब रही।
मगर रोहित शर्मा अब 36 साल के हो चुके हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनका खेलना लगभग असंभव है। ऐसे में उनके बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन बनेगा यह बड़ी बहस का विषय बना हुआ है। हालांकि, आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो रोहित के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं।
Rohit Sharma के बाद ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या पिछले लम्बे समय से बल्ले और गेंद से भारत की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपनी नेतृव करने की क्षमता का परिचय देते हुए गुजरात टाइटंस को डेब्यू आईपीएल सीजन में ख़िताब जिताया था। वहीं, अगले सीजन में भी हार्दिक की अगुवाई में जीटी रनरअप रही। इतना ही नहीं हार्दिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की टी20 प्रारूप में भी कप्तानी कर रहे हैं, जहां उनका उनका रिजल्ट काफी सराहनीय रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी हार्दिक को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें परमानेंट कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
केएल राहुल: हार्दिक पांड्या से पहले केएल राहुल ही टीम इंडिया के उपकप्तान हुआ करते थे। मगर लगातार चोटिल होकर टीम से बाहर होने के कारण उन्हें इस पद से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब राहुल पूरी तरह से फिट हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें ही टीम इंडिया की वनडे प्रारूप की कप्तानी सौंप दी जाए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
शुभमन गिल: शुभमन गिल भले ही अभी केवल 24 साल के हैं, लेकिन अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में उन्होंने काफी सफलता प्राप्त कर ली है। खासतौर पर वनडे प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कई क्रिकेट पंडित और पूर्व दिग्गज तो उन्हें टीम इंडिया का अगला विराट कोहली भी करार दे चुके हैं। ऐसे में गिल अगर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उन्हें भी एकदिवसीय प्रारूप की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
श्रेयस अय्यर : श्रेयस अय्यर की कहानी भी कुछ कुछ केएल राहुल जैसी ही है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार था। मगर उनके
चोटिल होने के बार ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी गई।
हालांकि, श्रेयस फ़िलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं। साथ ही उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का काफी अनुभव है। ऐसे में चयनकर्ता अगले कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को भी आजमा सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में भारतीय टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। हालांकि, उन्हें अब तक कप्तानी के रोल में ज्यादा आजमाया नहीं गया है, लेकिन बुमराह के अनुभव को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी को लेकर उनके नाम पर भी चर्चा संभव है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस