Posted inक्रिकेट

5 खिलाड़ी जिन पर धोनी करते थे आंख बंद कर के भरोसा, लेकिन आज जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी 

5 Players On Whom Ms Dhoni Used To Trust Blindly, But Today They Are Living A Life Of Obscurity

डग बोलिंगर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने साल 2010 से लेकर 2012 तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शानदार खेल दिखाया। इस दौरान सिर्फ 27 मुकाबलों में इस गेंदबाज ने 37 विकेट अपने नाम किए थे। इस खिलाड़ी की प्रतिभा को एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अच्छी तरीके से पहचान लिया था। लेकिन साल 2014 के बाद से यह खिलाड़ी क्रिकेट की गलियों से पूरी तरह से दूर हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:-वर्ल्ड कप 2023 के लिए अगरकर ने चुनी 18 अनुभवी खिलाड़ियों की टीम, रहाणे की वापसी, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने शिखर धवन और चहल को किया बाहर

Exit mobile version