Posted inक्रिकेट

5 खिलाड़ी जो एमएस धोनी के साथ उम्र की दहलीज कर चुके हैं पार, IPL 2024 के बाद क्रिकेट से लेंगे संन्यास

5-Players-Who-Have-Crossed-The-Age-Threshold-With-Ms-Dhoni-Will-Retire-From-Cricket-After-Ipl-2024

3. सुनील नरेन

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) का नाम भी शामिल है. नरेन ने साल 2009 में आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वह आईपीएल में एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अब तक 162 आईपीएल मैच खेले हैं. नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वह 35 साल के हैं. ऐसे में अपनी उम्र को देखते हुए वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद आईपीएल से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं.

Exit mobile version