बीसीसीआई ने बुधवार (05 जुलाई 2023) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या को इस टीम की कमान थमाई गई है। वहीं इस बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी सीरीज से आराम दिया गया है। आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल तथा तिलक वर्मा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन, यहाँ हैरानी की बाद यह है कि इस टीम में कोलकता नाइट राइडर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सहित 4 अन्य बेस्ट खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्ट नहीं किया गया है।
05.) जितेश शर्मा
आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी टीम इंडिया (Team India) में इस बार जगह नहीं दी गई है। जितेश शर्मा ने इस बार के आईपीएल सीजन में खेले गए कुल 14 मैच में 156.06 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 309 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए मुश्किल वक्त में भी सबसे बेहतरीन पारियां भी खेलीं। वह आखिर के ओवरों में तेजी से रन भी बनाने में माहिर हैं।
04.) साई सुदर्शन
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मैच में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस सीजन गुजरात टाइटन्स के लिए उन्होंने केवल 8 ही मैच थे और इस दौरान 141.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 362 रन भी बनाए। वहीं, इस दौरान उन्होंने तीन बेहतरीन अर्धशतक ठोके थे। फाइनल मैच में सीएसके के खिलाफ उन्होंने 96 रनों शानदार पारी खेली थी। इसके बावजूद भी भारतीय टीम (Team India) में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
03.) शिवम दुबे
एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी इस सीजन में खूब छाप छोड़ी। उन्होंने सीएसके के लिए कई जरूरी पारियां खेलीं। पूरे सीजन में तीन अर्धशतक की बदौलत 14 मैच में शिवम दुबे ने 158.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 418 रन बनाए। वह ऊंचे कद के लिए भी जानें जाते हैं। हालांकि, इन्हें भी भारतीय टीम (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई।
02.) ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के एक ओर खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज को भारत की टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। यह खिलाड़ी ओर कोई नहीं, बल्कि टेस्ट और वनडे टीम में चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं। उन्होंने इस सीजन में 147.50 की स्ट्राइक रेट तथा 42.14 की औसत से कुल 590 रन ठोके थे। इस दौरान उनके नाम चार अर्धशतक भी रहे थे। डेविन कॉनवे के साथ मिलकर उन्होंने फाइनल मुकाबले में तेज शुरुआत की थी। वहीं टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद टी20 टीम से उनको बाहर कर दिया गया है।
01.) रिंकू सिंह
आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी इस बार नजरअंदाज किया गया है। धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने दम पर केकेआर की टीम को इस सीजन में कई सारे मैच जिताए थे। साथ ही एक ही ओवर में उन्होंने पांच छक्के लगाकर मैच फिनिशर के किरदार को भी बखूबी निभाया था। रिंकू सिंह ने इस बार के आईपीएल सीजन में 14 मैच में चार अर्धशतकों की बदौलत कुल 474 रन बनाए थे। लेकिन, इन सब के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा गया।
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप से बाहर हुई आयरलैंड टीम के कप्तान ने निकाला गुस्सा, कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
B ग्रेड का भारतीय खिलाड़ी पब में रंगे हाथों पकड़ा गया, फिर भी BCCI दे रही करोड़ों की सैलरी