Team India: इस साल जून में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। फैंस भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। सबसे ज्यादा चर्चा टीम को लेकर हो रही है, इस बीच 18 सदस्यीय टीम की सूची सामने आई है, माना जा रहा है कि टीम इंडिया की यही सूची फाइनल होगी, जिसमें 5 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, साथ ही कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।
Team India में इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की होगी एंट्री!
टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय चयनकर्ता कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगे। ऐसे में अनुभव और फिटनेस को सबसे ऊपर रखा जा सकता है। टीम इंडिया (Team India) में सीनियर और मैच विनर खिलाड़ियों पर दांव लगाने की पूरी संभावना है।
इस बार टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे पर विदेशी हालात में चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वहां की स्विंग और बाउंसिंग पिचों पर तेज़ गेंदबाज़ और अनुभवी बल्लेबाज़ ही टीम की ताकत बन सकते हैं। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत होगी।इंग्लैंड में अक्सर मौसम तेजी से बदलता है, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को खास मदद मिलती है। वहां की कंडीशंस में स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा उठाने के लिए बुमराह और शमी जैसे गेंदबाज़ टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम साबित होंगे।
यह भी पढ़ें-ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करना पड़ा भारी! सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों को BCCI ने किया बर्खास्त
जून में होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक जून में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए जल्ह ही टीम इंडिया (Team India) की घोषणा जल्द हो सकती है। इस सीरीज में टीम इंडिया की रणनीति अनुभव और फिटनेस पर निर्भर रहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए संभावित Team India:-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-SRH को हराने के बाद MI की चमकी किस्मत, अंक तालिका में हुआ तगड़ा फायदा, तो इस टीम का हुआ नुकसान