Star Cricketer

2. जो रूट (England Cricketer)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) का नाम, जो भी बिना शादी किए पिता बनने की लिस्ट में शामिल है। बता दें रूट साल 2014 से अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल (Carry Cortell) को डेट कर रहे थे। वहीं T20 World cup से पहले मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी। लेकिन शादी होने से पहले ही वो पिता बन गए थे। 7 जनवरी 2017 को कॉरटेल ने बेटे अलफ्रेड (Alfred) को जन्म दिया था। उन्होंने बच्चे के जन्म के कुछ वक्त बाद ही एक दूसरे के साथ शादी कर ली थी। ये सुनने में काफी हैरान करने वाला था, लेकिन फैंस ने उन्हें गुड विशिस भी दी थी।