Posted inक्रिकेट

6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की

6,4,4,4,4,4,4,4… इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की

Sri Lanka: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। इन्होंने कई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर रखी है। श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है। जो शतक, दोहरा शतक तो छोड़िए तिहरा शतक जड़ने में भी माहिर है। इसी कड़ी में श्रीलंका के एक बल्लेबाज ने कोहराम मचाते हुए जबरदस्त अंदाज में 374 रन की शानदार पारी खेल डाली हैं। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

श्रीलंकाई बल्लेबाज से खेली 374 रनों की पारी

Mahela Jayawardene

दरअसल हम जिस श्रीलंकाई बल्लेबाज की बात कर रहे हैं। वे श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धन हैं। आपको बता दें, साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर थी। इस दौरान दोनों टीमें के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहली ही मुकाबले में इस बल्लेबाज का रौद्र रूप देखने को मिला। आपको बता दें, कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इतिहास रचते हुए 572 गेंदों में 43 चौके और 1 छक्के की मदद से 374 रन कूट डाले थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… अब करो ट्रोलिंग, बाबर आजम का धमाका, खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने तोड़े रिकॉर्ड

Mahela Jayawardene

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी खेल डाली थी। जिसी आज भी कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। संगकारा और जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस दौरान जयवर्धने के बल्ले से 374 रन, तो वहीं कुमार संगकारा के बल्ले से 287 रन निकले थे।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Mahela Jayawardene

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 169 रनों पर ही सिमट गई थी। संगकारा और जयवर्धने की शानदार साझेदारी के चलते श्रीलंका (Sri Lanka) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 756 बनाकर घोषित की थी। जिसके कारण श्रीलंका को 587 रनों लीड मिली।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की 434 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने इस मैच में 153 रनों से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 10 विकेट चटकाए थे। और महेला जयवर्धने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले घूमा BCCI का दिमाग, बदल डाले दो बड़े नियम

Exit mobile version