Posted inक्रिकेट

6,6,4,4,4,4…..पुराने रंग में नजर आए रोहित शर्मा, छक्के- चौके की बरसात कर कूट डाले 70 रन

6,6,4,4,4,4.....Rohit Sharma Was In His Old Form, Scoring 70 Runs By Hitting Sixes And Fours

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम आई ने 15.4 ओवर में ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफानी पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया। तो आइए जानते है हिटमैन की इस पारी के बारे में विस्तार से….

रोहित शर्मा की तूफानी पारी

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पिछले कुछ मैचों से हिटमैन अपने पुराने रंग में नजर आ रहे है। वे मुंबई के लिए अब हर गेम में पच्चास जड़ रहे है। आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हिटमैन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 रन कूट डाले। रोहित की इस तूफानी पारी के दम पर ही मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से पटकनी दे दी है।

यह भी पढ़े: ‘हम इस जीत से बहुत संतुष्ट……’, SRH को हराने के बाद खुश नजर आए हार्दिक पांड्या, टीममेट्स की जमकर तारीफ

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Rohit Sharma

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की विजेता टीम ने 15.4 ओवर में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, सनराइजर्स हैदराबाद के घर में घुसकर 7 विकेट से चटाई धूल

Exit mobile version