Posted inक्रिकेट

6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में आया कोहली का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिए 300 रन

6644444-Kohlis-Storm-In-Ranji-Trophy-Smashed-300-Runs-In-Just-This-Many-Balls

Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से पूरे दुनियां में अपने नाम का डंका बजाया है,हाल ही में इन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से भी सन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से फैंस उन्हे रेड बॉल फॉर्मेट में मिस कर रहे है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज कोहली के 300 रनों की शानदार पारी को याद किया जा रहा है, हालांकि यह पारी विराट कोहली (Virat Kohli) ने नहीं बल्कि तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने खेली थी, जिसको लेकर प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा हो रही है। आगे इसके बारें में हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Kohli ने खेली ऐतिहासिक पारी

Taruwar Kohli

भारत के धाकड़ खिलाड़ी तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने रणजी ट्रॉफी 2013 में झारखंड और पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने इस मैच में  300 रनों की कमाल की पारी खेली थी,इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने 609 गेंदों का सामना किया, उनके बल्ले से कुल 34 चौके और 2 छक्के निकले। तरुवर कोहली 300 रनों की कमाल की पारी की चर्चा क्रिकेट प्रशंसकों के बीच अक्सर होती रहती है।

टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू का मौका

रणजी ट्रॉफी 2013 में झारखंड के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) को उनके 300 रनों की इस ऐतिहासिक पारी के लिए याद किया जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दे धाकड़ क्रिकेटर कभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएं और बिना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले ही पेशेवर क्रिकेट से रिटायर हो गए। वह आईपीएल के पहले दो सीजन में राजस्थान रॉयल्स तथा किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों का हिस्सा भी रहे।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 का सबसे बड़ा ट्रेड, CSK में जाएंगे संजू सैमसन, बदले में RR को मिलेंगे ये दो प्लेयर्स

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

अगर हम तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। इन्होंने अपने करियर में 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले है, इस दौरान 97 पारियों में 53.80 की औसत से 4573 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 14 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। जबकि 72 लिस्ट ए मैचों की 60 पारियों में 39.85 की औसत से 1913 रन बनाएं है।

इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। इन्होंने 57 टी20 मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 24.58 की औसत से 1057 रन बनाएं है। वहीं गेंदबाजी में फर्स्ट क्लास में 74 विकेट, लिस्ट ए में 41 विकेट तथा टी20 में 18 विकेट हासिल किए है।

क्रिकेट से जुड़ी अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version