Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4…. चेपॉक में रजत पाटीदार ने मचाया भौकाल, 3 छक्के और 4 चौकों के साथ गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

66644-Rajat-Patidar-Played-A-Captaincy-Innings-Thrashed-The-Bowlers-With-3-Sixes-And-4-Fours

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। सीएसके को जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला है।

Rajat Patidar ने खेली कप्तानी पारी

Csk Vs Rcb

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (CSK vs RCB) की शुरुआत शानदार थी। रजत पाटीदार (Rajat Patidar)ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए जबरदस्त अंदाज में 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया इस दौरान उन्होंने 159 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 51 रन कूट डाले और पथिराना की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले।

पाटीदार के अलावा आरसीबी की ओर से फिल साल्ट 32, विराट कोहली 31, देवदत्त पडीक्कल 27, लियाम लिविंगस्टोन 10, और क्रुणाल पंड्या इस मैच में डक पर आउट हुए। वही टिम डेविड ने 3 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वही पथिराना के नाम 2 विकेट रहे। इसी के साथ खलील अहमद और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पैदा हुआ नया ट्रेविस हेड, अकेले के दम पर 7 मैचों में जड़ डाले 40 छक्के, 121 की औसत से बनाए 600+ रन

CSK vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग XI-

Csk Vs Rcb

सीएसके- रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।

आरसीबी- विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

यह भी पढ़ें: गिल कप्तान, रोहित-बुमराह बाहर, विराट, केएल…. समेत 6 सीनियर्स को मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए फाइनल हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Exit mobile version