Mumbai Indians : मौजूदा समय में इंग्लैंड के अंदर द हंड्रेड लीग खेली जा रही है, इस दौरान एक मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक क्रिकेटर ने बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया है। जिसके बाद से धाकड़ बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन की खूब चर्चा की जा ही है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) है, जो द हंड्रेड में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा का विषय बने हुए है, आगे उनके बारें में हम उनकी धमाकेदार पारी के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने खेली कमाल की पारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इन दिनों द हंड्रेड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। इस टूर्नामेंट में वह वेल्श फायर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है, इस दौरान लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच खेले गए मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने अपने इस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 172 रही।
मैच नहीं जीता पाए जॉनी बेयरस्टो
द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के बीच खेले गए इस मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 86 रनों की तूफ़ानी पारी जरूर खेली। हालांकि अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम ने डेविड वॉर्नर ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाएं। जवाब में वेल्श फायर इंग्लैंड क्रिकेट टीम एवं आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धाकड़ खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के शानदार पारी के बाद भी 100 गेंदों में 155 रन ही बना सकी और ये मैच 8 रनों से हार गई।
यह भी पढ़ें: यश दयाल का करियर हुआ खत्म, बोर्ड ने लगाया बैन, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!
मुंबई इंडियंस नहीं कर पाएगी रिटेन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में प्लेऑफ़ के दौरान एक रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े थे। ऐसें ने आईपीएल के नियमों के अनुसार 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस उन्हे आगामी संस्करण के लिए अपने टीम में रिटेन नहीं कर सकती है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें