Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6….IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने 20 करोड़ पाकिस्तानियों को रुलाये खून के आंसू, बैक टू बैक जड़ दिए 10 छक्के

666666-The-Player-Who-Remained-Unsold-In-Ipl-2025-Made-20-Crore-Pakistanis-Cry-Tears-Of-Blood-Hit-10-Sixes-Back-To-Back

NZ vs PAK:  न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है। जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला बुधवार को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला गया। जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। आखिरी मुकाबले में आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे एक कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है और बैक टू बैक 10 छक्के जड़ दिए। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानियों को रुलाए खून के आंसू

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट हैं। उन्होंने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच में सेफर्ट नाबाद लौटे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा। सेफर्ट ने छक्का लगाकर अपनी टीम को आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

यह भी पढ़ें: मैच के बाद इस IPL फ्रेंचाइजी में होती है ‘ड्रग्स पार्टी’, एक्ट्रेस के खुलासे से हक्का-बक्का हुआ क्रिकेट जगत

बैक टू बैक जड़ दिए 10 छक्के

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट की तूफानी पारी की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ आखिरी मुकाबले में छक्के- चौकों की झड़ी लगा दी। कीवी बल्लेबाज ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शानदार छक्के और 6 चौके निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा।

आईपीएल 2025 में रहे अनसोल्ड

कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पिछले साल हुई आईपीएल 2025 की नीलामी में भी हिस्सा लिया था। वह बेस प्राइस सवा करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह रहे गए थे। सेफर्ट न्यूजीलैंड के लिए अबतक 66 टी20 मैच खेल चुके इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ तूफानी पारी खेल बताया कि उनके साथ सही बर्ताव नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच पाकिस्तानी टीम की पूरी दुनिया में हुई थू – थू, न्यूजीलैंड जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Exit mobile version