Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6….. रणजी का सूर्या निकला ये बल्लेबाज, 181 गेंदों पर 366 रन बनाकर रचा नया इतिहास

6,6,6,6,6,6….. रणजी का सूर्या निकला ये बल्लेबाज, 181 गेंदों पर 366 रन बनाकर रचा नया इतिहास

Ranji Trophy: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को हर भारतीय बेहद पसंद करता है। अब उनके जैसा एक और खिलाड़ी सामने आया है, जिसने सूर्य के अंदाज में ही रन बनाए हैं। खास बात तो ये है कि उन्होंने टी20 में नहीं बल्कि रणजी (Ranji Trophy) में सूर्या के अंदाज में रन बनाए हैं। उसने महज 181 गेंदों में 366 रन जड़ डाले हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी….

Ranji का सूर्या निकला ये बल्लेबाज

Ranji Trophy

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैदराबाद के खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल हैं। आपको बता दें, तन्मय ने सूर्या के अंदाज में रणजी में बल्लेबाजी की है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2024 में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 366 रन कूट डाले थे। आपको बता दें, तन्मय ने इस मैच में महज 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था। वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे तेज प्रथम श्रेणी तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. IPL से पहले अर्जुन तेंदुलकर का तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Ranji Trophy

तन्मय अग्रवाल ने रणजी (Ranji Trophy) के इस मुकाबले में अरुणाचल के खिलाफ 181 गेंदों का सामना करते हुए 366 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौकों और 26 छक्कों निकले थे उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 202.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा तत्कालीन कप्तान राहुल सिंह ने 105 गेंदों पर 185 रन बनाए। अरुणाचल की टीम पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 615/4 पर घोषित की। वहीं, अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में 256 रनों पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने यह मैच पारी और 187 रनों से जीत लिया।

तन्मय अग्रवाल क्रिकेट करियर

Ranji Trophy

29 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 55 फर्स्ट क्लास मैच खेल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3533 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा तन्मय 53 लिस्ट ए मैच में 2323 रन बना चुके हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, मुंबई के 1-2 नहीं पूरे 5 खिलाड़ी शामिल

Exit mobile version