Posted inक्रिकेट

7 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो शादीशुदा मर्दों पर हार बैठी दिल, बनना चाहती थी बाहरवाली, लेकिन अब 60 पार होने के बाद भी हैं कुंवारी 

7 Bollywood Actresses Affairs With Married Men
7 Bollywood actresses affairs with married men

Bollywood actresses affairs with married men: बॉलीवुड में आए दिन प्यार के किस्से सुनना आम बात है, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी रहे जिन्होंने फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा बटोरी है। दरअसल, बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका दिल शादीशुदा मर्दों पर आ चुका हैं। लेकिन प्यार के हिचकोले खाने के बाद भी उनका रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो सका लेकिन खास बात ये हैं कि बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी इन एक्ट्रेसेस ने अभी तक अपना घर नहीं बसाया हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जिनका दिल पहले से शादीशुदा आदमियों पर (Bollywood actresses affairs with married men) पर आ चुका है।

1. नगमा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नगमा का नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली के साथ जुड़ चुका है। दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था। लेकिन गांगुली पहले से शादीशुदा थी। जिसकी वजह से ये रिश्ता शादी में नहीं बदल सका और हमेशा के लिए टूट गया। इसके बाद नगमा का नाम भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ भी सुर्खियों में रहा। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। लेकिन भोजपुरी नेता पहले से ही शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) थे। जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये रिश्ता भी टूट गया। दो सीरियस रिलेशनशिप में रहने के बाद भी 45 पार होने के बाद भी नगमा आज तक कुंवारी हैं।

2. आशा पारेख

80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा आशा पारेख का दिल फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नासिर हुसैन पर आया था। लेकिन वह पहले से ही शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) थे। जिसकी वजह से दोनों का ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नासिर हुसैन आमिर खान के नाना है। सन 1942 में जन्मी आशा पारेख 81 की हो चुकी हैं लेकिन आज तक भी उन्होंने शादी नहीं की हैं। वह अकेले ही तन्हाईं में अपनी जिंदगी काट रही हैं।

3. परवीन बॉबी

परवीन बॉबी बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री कही जाती थी। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था लेकिन जितना उनका करियर अच्छा रहा, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी खराब रही है। दरअसल, परवीन बॉबी कबीर बेदी और महेश भट्ट को डेट कर चुकी हैं। दोनों ही दिग्गज पहले से ही शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) थे, जिस वजह से एक्ट्रेस का दिल टूट गया। इस वजह से मरते दम तक परवीन बॉबी ने कभी अपना घर नहीं बसाया। उनकी लाश भी फ्लैट में तीन दिन सड़ती रही थी।

4. सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन का कई मर्दों से अफेयर रह चुका है। करियर के शुरूआती दौर में विक्रम भट्ट के साथ उनका रिलेशनशिप बेहद सीरियस रहा है लेकिन विक्रम पहले से ही शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) थे। जिसकी वजह से दोनों का ये रिश्ता बिना मंजिल तक पहुंचे ही टूट गया। बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम विजय माल्या के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों की अफेयर की खबर सामने आने के बाद खूब बवाल मचा था। फिलहाल सुष्मिता अपने से कम उम्र के छोटे बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशमशिप में रह रही हैं। 48 साल की होने के बाद भी आज भी एक्ट्रेस कुंवारी हैं लेकिन उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया हैं।

5. शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी का फिल्मी करियर अपनी बड़ी बहन की तरह शानदार नहीं रहा है। खबरों की माने तो शमिता का दिल शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) मनोज बाजपेई पर आ चुका है। लेकिन एक्टर के पहले से ही शादीशुदा होने की वजह से दोनों का प्यार सफल नहीं हो सका। इसके बाद एक्ट्रेस का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा लेकिन किसी के साथ भी सात फेरे तक की बात ना बन सकी। 45 साल की होने के बाद भी शमिता शेट्टी आज तक कुंवारी हैं।

6. तब्बू

90 के दशक से इंडस्ट्री पर राज करने वाली तब्बू का नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ा हैं लेकिन एक्टर के शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) होने की वजह से दोनों की आगे कभी बात ना बढ़ सकी। खबरों की माने तो 50 की हो चुकी एक्ट्रेस का दिल साजिद नाडियवाला और नागार्जुन पर भी आया था। हालांकि नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे. जिस वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई।

7. रेखा

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का नाम आता हैं। अपनी खूबसूरती से सब को अपना दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस का दिल शादीशुदा (Bollywood actresses affairs with married men) अमिताभ पर आ गया था। दोनों के बीच फिल्म सिलसिला ने नजदीकियां बढ़ी थी। लेकिन जया की वजह से दोनों का रिश्ता शादी में नहीं बदल पाया। जानकारी के अनुसार अपनी गृहस्थी बचाने के लिए जया रेखा से भिड़ गई थी। जिसके बाद ही रेखा और अमिताभ को कभी किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया। लिहाजा, 69 की उम्र पार होने के बाद भी एक्ट्रेस ने शादी नहीं की हैं। हालांकि, कुंवारी होने के बाद भी वह अपनी मांग में सिंदूर भरती है।

ये भी पढ़े : कभी सैलरी के नाम पर चिल्लर कमाते थे ये बॉलीवुड सितारे, आज है करोड़ों के मालिक, नाम जानकर आपको भी होगी हैरानी 

Exit mobile version