Posted inक्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया के वो 7 बदनाम नाम, जिन्होंने छोटी बच्चियों से किया रेप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

7 Cricketers Who Raped Young Girls, 2 Indian Players In The List
7 Cricketers who raped young girls, 2 Indian players in the list

Cricketers: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हुए है, जिन्हें हत्या से लेकर बलात्कार तक के आरोपों में जेल भेजा गया है। कई खिलाड़ियों पर तो खुद की ही पत्नी का आरोप है। दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के क्रिकेटर्स (Cricketers) को क्रिकेट प्रेमी अपना हीरो मानते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे वह फैंस की नजरों से गिर जाते है।

इसी कड़ी में आज हम आपको उन 7 बदनाम खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने छोटी बच्चियों का रेप या महिला के साथ गलत व्यवहार किया है।

इन 7 खिलाड़ियों पर है छोटी बच्चियों से रेप का आरोप

Cricketers

1. अमित मिश्रा

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर (Cricketers) अमित मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने एक होटल के कमरे में एक महिला से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर हमला करने और चोट पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अमित फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘चाचा विराट’ की विरासत संभालने को तैयार आर्यवीर, सहवाग के बेटों के साथ दिखेगा नया धमाका

2. जैकब मार्टिन

इस लिस्ट में भारत के लिए 10 वनडे मैच खेलने वाले जैकब मार्टिन (Cricketers) का भी नाम शामिल है। मार्टिन को 2011 में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर अवैध तरीके से लोगों को इंग्लैंड भेजने का आरोप था।

3. मखाया एंटिनी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी (Cricketers) को 1998 में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर पूर्वी लंदन में एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप था, लेकिन अदालत ने उन्हें दोषी नहीं पाया और थोड़े समय के लिए जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया। एंटिनी का क्रिकेट करियर सफल रहा और उन्होंने टेस्ट में 309 और वनडे में 266 विकेट लिए।

4. दनुष्का गुणतिलका

हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेटर (Cricketers) दनुष्का गुणतिलका पर रेप का आरोप लगा था। हालांकि अब इस मामले में दनुष्का गुणातिलका को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दनुष्का गुणातिलका को क्लीन चिट मिल गई है। इस खिलाड़ी पर लगे रेप के आरोप झूठे निकले। ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को निर्दोष करार दिया है।

5. रूबेल हुसैन

2015 में वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेशी गेंदबाज रूबेल हुसैन (Cricketers) पर उनकी गर्लफ्रेंड रही एक महिला ने रेप और मारपीट का आरोप लगाया था। अभियोग में कहा गया है कि रुबेल ने शादी और वादाखिलाफी के बहाने उसके साथ संबंध बनाए। इसलिए रुबेल को जेल जाना पड़ा।

6. शहादत हुसैन

बांग्लादेश के लिए 50 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले शहादत हुसैन (Cricketers) को बांग्लादेश में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. उन पर 11 साल की बच्ची के शोषण का आरोप था। लड़की शहादत के घर में नौकरानी का काम करती थी।

7. संदीप लामिछाने

ताजा मामले में नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Cricketers) को जेल की हवा खानी पड़ेगी। संदीप पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप था इसलिए कोर्ट ने उसे आठ साल की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, 22 वर्षीय खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में हुई सरप्राइज एंट्री

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version