Posted inक्रिकेट

क्रिकेट में हुआ चमत्कार, इस बल्लेबाज ने एक ओवर में मारे 77 रन, रच दिया गया नया इतिहास

77 Runs Scored In One Over
Cricket

Cricket: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यहां पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कंगारुओं के खिलाफ एक – एक रन बनाना भारी नजर आ रहा था। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां से कुछ ही मील दूर एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

एक ओवर में बन गए 77 रन

One Over 77 Runs

दरअसल, यह मामला न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेल ट्रॉफी मैच के दौरान का है। क्राइस्टचर्च के मैदान पर कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच खेले गए मुकाबले में कैंटरबरी के बल्लेबाज ने महज एक ओवर में 77 रन लूट लिए। यह क्रिकेट (Cricket) इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान बनाने वाले बल्लेबाज का नाम ली जर्मन है, जबकि गेंदबाज बर्ट वेंस थे। उन्होंने अपने ओवर के दौरान 17 नो बॉल फेंकी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर की हैं 300 गर्लफ्रेंड, 24 घंटे नशे में रहता हैं धुत, फिर भी लड़कियां छिड़कती हैं जान

फेल हुई योजना

One Over 77 Runs

20 फरवरी 1990 को को खेले गए इस मुकाबले में वेलिंगटन के कप्तान ने एक अनोखी योजना के तहत बल्लेबाज बर्ट वेंस से गेंदबाजी करवाई। कप्तान का मानना था कि जर्मन ली और रोजर फोर्ड कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलते हुए आउट हो जाएंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मगर बर्ट वेंस ने बहुत खराब गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार नो बॉल फेंकी और पहली 17 गेंदों में केवल 1 लीगल डिलीवरी हो पाई।

बर्ट वेंस ने अपना ओवर पूरा करने के लिए कुल 22 गेंदें डाली और 77 रन खर्च किए, जिसके चलते जीता हुआ मुकाबला उनकी टीम के हाथों से फिसल गया। (Cricket)

हाथ से फिसला मैच

One Over 77 Runs

वेलिंगटन ने अपनी पारी घोषित करते हुए कैंटरबरी को 59 ओवरों में 291 रनों का टारगेट दिया। हालांकि, कैंटरबरी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 108 रन के स्कोर पर उनके 8 विकेट गिर गए थे। मैच पूरी तरह से वेलिंगटन के हाथ में था। मगर इसके बाद बर्ट वेंस गेंदबाजी के लिए आए और पूरी कहानी बदल गई। (Cricket)

कैंटरबरी को मैच के 2 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए थे, जिसमें से 77 रन तो एक ओवर में बन गए। ऐसे में उन्हें अंतिम ओवर में 18 रनों की जरुरत थी। मगर जर्मन ली केवल 17 रन बना सके और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, मयंक-रिंकू को मिला डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version