Posted inक्रिकेट

SRH की अंधाधुंध बल्लेबाजी में चकनाचूर हुए 8 रिकॉर्ड, 20 ओवर तक खून के आंसू रोए गेंदबाज

Srh की अंधाधुंध बल्लेबाजी में चकनाचूर हुए 8 रिकॉर्ड, 20 ओवर तक खून के आंसू रोए गेंदबाज

SRH: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अंधाधुंध बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाए।  इसी के साथ उन्होंने 8 रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन से है वो रिकॉर्ड जिन्हें हैदराबाद की टीम ने चकनाचूर कर दिया है-

SRH ने चकनाचूर किए ये 8 रिकॉर्ड:

1.SRH के लिए IPL पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर

125 v DC
107 v LSG
94 v RR*
84 v PBKS
81 v MI

2. टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

9-विराट कोहली
8 – रोहित शर्मा
6- केएल राहुल
6- ऋतुराज गायकवाड़
6- सूर्यकुमार यादव
6- संजू सैमसन
6-शुभमन गिल
6- अभिषेक शर्मा
4- सुरेश रैना
4-तिलक वर्मा
4- ईशान किशन*

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4 ट्रेविस हेड ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी, 216.13 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 67 रन

3. IPL के एक ओवर में सर्वाधिक बार 20 या उससे अधिक रन बनाने वाले (भारतीय)

10 – एमएस धोनी
8 – रोहित शर्मा
8-ऋषभ पंत
6- सूर्यकुमार यादव
5 – वीरेंद्र सहवाग
5- यूसुफ़ पठान
5- हार्दिक पंड्या
5 – संजू सैमसन
5- केएल राहुल
5 – ईशान किशन*

4. IPL में 200 रन के साथ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

8 – एमएस धोनी
7- सूर्यकुमार
7-ऋषभ पंत
6- युसूफ पठान
6 – ईशान किशन*

5. IPL में टीम द्वारा सर्वोच्च स्कोर

287/3 – SRH v RCB,2024
286/6 – SRH v RR,2025*
277/3 – SRH v MI,2024
272/7 – KKR v DC,2024

6. IPL में भारतीयों द्वारा सबसे तेज शतक (गेंदों में)

37 – यूसुफ v MI
45 – एम अग्रवाल v RR
45 – ईशान v RR*
46 – एम विजय v RR
47 – कोहली v PBKS

7. IPL की एक पारी में गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

76 – जोफ्रा आर्चर बनाम SRH,2025*
73 – मोहित शर्मा बनाम DC, 2024
70 – बासिल थम्पी बनाम RCB, 2018

8. IPL की एक पारी में पावरप्ले का सर्वोच्च स्कोर

125 – SRH v DC
107 – SRH v LSG
105 – KKR v RCB
100 – CSK v PBKS
94 – SRH v RR*
93 – PBKS v KKR

यह भी पढ़ें: RCB को हजम नहीं हुई जीत, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव

Exit mobile version