Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आमतौर पर उनकी घातक स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन एक बार उन्होंने बल्ले से ऐसा करिश्मा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। आपको बता दें, एक मैच में भुवी ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 128 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। तो आइए जानते है भुवनेश्वर कुमार की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…..
Bhuvneshwar Kumar ने खेली 128 रन की ऐतिहासिक पारी
दरअसल हम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने साल 2012 में दलीप ट्रॉफी में तब खेली थी, जब सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था। उस मुकाबले में भुवी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 128 रन ठोके और मैच का रुख ही पलट दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा के दोस्त की एंट्री, KKR ने सौंपी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 451 रन बनाए थे, जवाब में सेंट्रल जोन की शुरुआत बेहद खराब रही, तभी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने धैर्य के बल्लेबाजी। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार साझेदारी निभाई, लेकिन नौवें विकेट के रूप में जब टीम को झटका लगा तो सेंट्रल जोन का स्कोर 342 रन था, तब लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह ऐतिहासिक था।
भुवी ने रितुराज सिंह के साथ आखिरी विकेट के लिए शतकीय की, उन्होंने 248 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन की शतकीय पारी खेली। जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। भुवनेश्वर कुमार की शतकीय पारी के दम पर सेंट्रल जोन में 469 रन बना डाले। दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने 187 रन बनाए जवाब में सेंट्रल जोन की टीम एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए और दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शतकीय पारी ने सबका दिल जीत लिया।
करियर की यादगार पारी
उस समय किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि स्विंग के सरताज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बल्ले से इतना बड़ा धमाका करेंगे। यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है, जिसने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर भरोसेमंद बल्लेबाज भी है।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की उपकप्तानी
