IPL 2025: भारत और पाकिस्तान (INDIA- PAKISTAN) के बीच युद्ध के आसार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल पर भी खतरा मंडराने लगा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) की यह टी20 लीग अब अपने अंतिम चरण के करीब है.
लेकिन, इस बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पीओके (POK) में की गई एयर स्ट्राइक के बाद तनाव बढ़ गया है। भारत और पाकिस्तान (INDIA- PAKISTAN) के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं, जिसका असर आईपीएल पर भी पड़ सकता है। तो क्या आईपीएल को बीच में ही रोक दिया जाएगा?
IPL 2025: भारत ने पाक को धोया
जब भारत ने आधी रात को पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मैच खत्म हो चुका था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 56वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुईस नियम (DL Method) के तहत 3 विकेट से हरा दिया। मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही भारत ने पीओके (POK) में हवाई हमला कर दिया, जिसके बाद युद्ध की संभावना बढ़ती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े: जानिए कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल Sophia Qureshi? जिन्होंने बताया कैसे चला ‘ऑपरेशन सिंदूर’
इस जंग में IPL का क्या होगा?
अब सवाल यह है कि अगर आशंकाएं हकीकत में बदल गईं तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में आईपीएल (IPL 2025) को बंद करना पड़ सकता है। जाहिर है कि बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारी इस बड़े मुद्दे पर कड़ी नजर रखेंगे।
वह स्थिति का आकलन कर रहे होंगे और जरूरत पड़ने पर किसी निर्णय पर जरूर पहुंचेंगे। फिलहाल स्थिति सामान्य है और आईपीएल (IPL 2025) के बाकी बचे मैच भी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक चलते नजर आएंगे।
#PSL is likely to get suspended for this season amid Indo-Pak war & flight cancellation all over Pakistan !!
BCCI Source to ANI
“#IPL will run as per schedule – the situation will be monitored & depending on circumstances a call will be taken”.#PSL2025 #IPL2025 #IndoPakWar pic.twitter.com/pc2JVeSF7Q
— Stump out (@Nobailsleft) May 7, 2025
कब तक होगा IPL?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारत और विदेश के कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह उनकी अपनी धरती है। लेकिन जो विदेशी हैं, उन्हें चिंता जरूर होगी। आईपीएल 2025 का आयोजन 25 मई तक होना है। फिलहाल टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ जारी है। फाइनल के टिकट के लिए फिर से 4 टीमें भिड़ेंगी। उन टिकटों को जीतने वाली दो टीमों के बीच 25 मई को फाइनल (IPL 2025 FINAL) खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: कौन हैं अजीत डोभाल? जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम, पीएम मोदी के हैं खास