Posted inक्रिकेट

इस कपल ने 5 लाख में घर पर एक बिल्ली लाया, बाद में पता चला की वह बाघ….

इस कपल ने 5 लाख में घर पर एक बिल्ली लाया, बाद में पता चला की वह बाघ....

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के एक परिवार उस वक्त दंग रह गया जब उसे पता चला की वे एक बिल्ली के बच्चे को नही बाघ के बच्चे को लेकर आया है।

फ्रांस के normandy में रह रहे एक कपल को सवाना किस्म की बिल्ली चाहिए थी, जिनके बाद वे विज्ञापन दे दिए । जब यह विज्ञापन पढा देखा तो ऑर्डर दे दिया। जिसके बाद बिल्ली को 5 लाख में ऑनलाइन खरीदा।

लेकिन ये कपल उस वक़्त जान कर दंग रह गए जब उन्हें पता चला को ये बिल्ली नही बाघ का बच्चा है।
इस कपल को धीरे धीरे कुछ समय निकल जाने पर पता चला कि ये इनके घर एक नन्हा टाइगर है। जिसके बाद खोजबीन होना स्टार्ट हो गया और पुलिस में कंप्लेन भी गया।

जब पुलिस इस केस की जांच शरू कर दी तब सामने एक बड़ा सा चौकाने वाला बात आया, दरअसल” उस बिल्ली का नाम सुमात्रा टाइगर है। ये जानकारी मिलने के बाद से शावक को फ़्रांस के बायोडायवसिटी टीम को दे दिया गया।और इस सावक का देख रेख यही करेंगे।

ये बाघ सुमात्रा टाइगर मूलरूप से इंडोनेशिया के होते है, यह एक दुर्लभ जानवरों के श्रेणी में आते हैं। इस वक़्त सुमात्रा टाइगर दुनिया में 400 ही बचे हुए है। बाकी के सभी लुप्त हो गए।

पुलिस ने जब इस मामले का खोज बिन किया तब करीबन 9 लोगो को हिरासत में ले लिए। और उनसे पूछताछ भी कर रही है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है खाता और निकालना है पैसा तो जान लीजिए ये नियम |

सलमान खान से पंगा लेना इन सेलेब्स को पड़ा भारी, एक तो बॉलीवुड से ही हुआ बाहर |

बाबा का ढाबा: रातोंरात बने थे सोशल मीडिया स्टार, अब लौटे पुराने दिन ऐसे काट रहे दिन |

आज भी नहीं बदला पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए आपके शहर का सही दाम |

सलमान खान को इस बॉलीवुड अभिनेता ने दी खुली चुनौती, बर्बाद करने के लिए किया ये काम |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version