Posted inक्रिकेट

क्रिकेट का ऐसा मैच जिसमें सब बने बॉलर! 11 में से कोई नहीं बचा, विकेटकीपर ने भी थामी गेंद

A-Cricket-Match-In-Which-All-11-Players-Bowled

Cricket: क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कई दिलचस्प और हैरान कर देने वाले किस्से दर्ज हैं, लेकिन एक मैच ऐसा भी हुआ था जहां मैदान पर मौजूद सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की। जी हां, न कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज़ बचा, न ही विकेटकीपर – हर किसी ने गेंद हाथ में ली और खुद को बॉलर के रूप में आज़माया।

यहां तक कि जब टीम का नियमित विकेटकीपर गेंदबाज़ी करने आया, तो एक दिग्गज बल्लेबाज़ ने विकेट के पीछे दस्ताने पहन लिए…

Cricket के इस मैच में भारत ने किया ये कारनामा

दरअसल इस अनोखे क्रिकेट (Cricket) मैच का हिस्सा बनी थी भारतीय टीम, जिसने 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाज़ी करवाई थी। यहां तक कि विकेटकीपर अजय रात्रा ने भी गेंद थामी और जब वो बॉलिंग कर रहे थे।

अजय रात्रा की अनुपस्थिति में राहुल द्रविड़ विकेट के पीछे खड़े थे। यह दृश्य फैंस के लिए बेहद अनोखा था, क्योंकि द्रविड़ आमतौर पर कीपिंग नहीं करते थे। टीम को ज़रूरत पड़ी तो ‘द वॉल’ ने विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर मोर्चा संभाल लिया।

यह भी पढ़ें-हिंदू होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर

चंद्रपॉल को आउट करने की जिद ने बदला पूरा समीकरण

यह सब तब हुआ जब शिवनारायण चंद्रपॉल भारत के लिए सिरदर्द बने हुए थे। उन्होंने 510 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए और विकेट नहीं गंवाया। उन्हें आउट करने के लिए बैट्समैन से लेकर बॉलर तक सभी को बॉलिंग करनी पड़ी, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली।

चंद्रपॉल की रक्षात्मक तकनीक और धैर्य ने गेंदबाज़ों की परीक्षा ले ली। हर ओवर के साथ विपक्षी टीम की रणनीति और संयोजन बदलता रहा, लेकिन चंद्रपॉल अडिग रहे। यह पारी सिर्फ रन बनाने की नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता की मिसाल बन गई।

ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ है क्रिकेट के इतिहास में

क्रिकेट इतिहास में ऐसा केवल तीन बार हुआ है जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की हो। पहली बार 1884 में इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरी बार 1979 में ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान और तीसरी बार 2002 में भारत vs वेस्ट इंडीज टेस्ट में।

भारतीय टीम का ये रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट (Cricket) इतिहास में एक अनोखे किस्से के तौर पर दर्ज है। मैदान पर सभी खिलाड़ियों का गेंदबाज़ी करना दर्शाता है कि क्रिकेट सिर्फ स्कोर नहीं, कहानियों का भी खेल है। यह मैच आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।

यह भी पढ़ें-जिसने 6 गेंदों में लगाए थे 6 छक्के, अब वही दिग्गज क्रिकेटर होटल के कमरे में गांजा फूंकते हुए पकड़ा गया

Exit mobile version