LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) का प्रदर्शन बेहद ही खराब नजर आ रहा है जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत भी अपनी कप्तानी में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. यही वजह है कि टूर्नामेंट के बीच में अब लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने एक बहुत बड़ी चाल चली है और अचानक एक खूंखार गेंदबाज की एंट्री करने का सोचा है.
यह ऐसा गेंदबाज है जिसकी एक गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं. यही वजह है कि लखनऊ की टीम से इस गेंदबाज का जुड़ना टीम को मजबूती देने का काम कर सकता है.
LSG में होगी इस खूंखार गेंदबाज की वापसी
हम लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के जिस खूंखार गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मयंक यादव है जो अभी तक इस सीजन में एक भी मैच अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं, क्योंकि उन्हें पीठ और पैर में चोट की समस्या हो गई थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है और टीम में वापसी करने के लिए तैयार है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेंगलुरु में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट रूप से जानकारी सामने नहीं आई है कि वह कब तक टीम में लौटेंगे लेकिन बहुत जल्द ही वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
टीम के हेड कोच ने दी जानकारी
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के हेड कोच ने तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर ये जानकारी दी है कि अब वो पूरी तरह से फिट है जिन्हें बीसीसीआई सेंटर आँफ एक्सीलेंस में 90 से 95 फीसदी तक की ताकत से गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्दी वह टीम में वह लौटेंगे.
आपको बता दे कि पिछले साल आईपीएल में मयंक ने कमाल का खेल दिखाया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें केवल चार ही मैच खेलने का मौका मिला, फिर उन्होंने अक्टूबर में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें फिर चोट लग गई, जिसके बाद से वह एनसीए में है.
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है टीम
इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण काफी ज्यादा परेशान है. शुरुआत में जब मोहसिन खान चोट की वजह से बाहर हो गए तो टीम की गेंदबाजी का ईकाई काफी कमजोर नजर आई क्योंकि वह अहम खिलाड़ी थे और इस वक्त मोहसिन खान के साथ-साथ आवेश खान और आकाशदीप यह सभी खिलाड़ी अपनी चोट से उबर रहे थे.
मोहसिन खान जब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए तो उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया. हालांकि मयंक यादव का टीम से जुड़ना बाकी है. उनसे पहले आवेश खान और आकाशदीप फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
Read Also: आखिर किस वजह से तिलक वर्मा हुए थे रिटायर आउट? मुंबई के कोच महेला जयवर्द्धने ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
