Pakistani Team: पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। जापान में एक नकली पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) पकड़ी गई, जो असल में खिलाड़ियों की जगह आम लोग थे। ये लोग किसी असली टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं गए थे, बल्कि मानव तस्करी के जरिए जापान पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। जापान के अधिकारियों ने जब उनके कागज़ात जांचे तो सब नकली निकले और पूरी टीम को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
जापान में पकड़ी गई नकली Pakistani Team
हाल ही में जापान में एक तथाकथित पाकिस्तानी फुटबॉल टीम (Pakistani Team) पकड़ी गई, जो असल में मानव तस्करी का गिरोह निकली। यह टीम किसी आधिकारिक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर विदेश भेजी गई थी। जापान के इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब इन खिलाड़ियों के कागज़ात की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। सभी को तुरंत हिरासत में लेकर वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
फर्जी निकले दस्तावेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गिरोह का मास्टरमाइंड वक़ास अली नामक एजेंट था, जिसने लोगों को विदेश भेजने के लिए फुटबॉल टीम का झांसा दिया। हर व्यक्ति से लगभग 40 से 45 लाख पाकिस्तानी रुपए लिए गए थे। इस तरह से सैकड़ों करोड़ रुपए की वसूली कर कई लोगों को जापान भेजने की कोशिश की गई। खिलाड़ियों ने खुद को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) से पंजीकृत बताने की कोशिश की, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि दस्तावेज़ फर्जी हैं और पूरा टूर्नामेंट ही मनगढ़ंत था।
FIA ने की कार्रवाई
पाकिस्तान की जांच एजेंसी FIA ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी ऐसा एक ग्रुप जापान भेजा गया था। टीम (Pakistani Team) को “गोल्डन फुटबॉल ट्रायल” नामक एक फर्जी क्लब से जोड़ा गया था और उन्हें विज़िट वीज़ा पर भेजा गया था।
यह घटना पाकिस्तान के लिए बहुत शर्मनाक मानी जा रही है। खेल के नाम पर धोखाधड़ी और तस्करी की इस कोशिश ने न केवल देश की छवि खराब की है बल्कि ईमानदार खिलाड़ियों की मेहनत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है और पाकिस्तान एक बार फिर मज़ाक का विषय बन गया है।
यह भी: पीसीबी को मिली राहत, UAE के खिलाफ मुकाबले से पहले ICC ने स्वीकार की बड़ी शर्त